जाले, देशज टाइम्स। प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना प्रद्योगकी भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखण्ड स्तरीय समन्वय समिति की पहली बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर ने करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अपने अपने विभाग से सम्बंधित कर्तव्यों का पाठ पढ़ाया।
मौके पर बीइओ एवं सीडीपीओ द्वारा कुछ सरकारी भवन पर अतिक्रमण एवं एनओसी का मामला अंचलाधिकारी को बताते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने की बात रखा। बैठक में बीडीओ के निर्देश पर कुछ समस्या का निदान हाथों हाथ होते दिखा।
वही अन्य कुछ समस्या पर निदान जल्द करने की बात बताई गई। बैठक में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में विलम्ब से निर्गत होने का मामला श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने उठाया। जिसे बीडीओ ने सांख्यिकी पदाधिकारी को तत्काल नियमानुकूल समय पर इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने का निर्देश दिया।
बीडीओ ने पंचायत में 25 लाख रुपये से होने वाले किसी कार्य को ई टेंडर के माध्यम से करवाने का सख्त निर्देश बीपीआरओ एवं मनरेगा पीओ को दिया।
पर अंचल अधिकारी राकेश कुमार, बीपीआरओ रूपेश कुमार,सीडीपीओ अर्चना कुमारी, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शालू पाठक,बीएओ उपेंद्र कुमार,बीइओ
रामेश्वर द्विवेदी,जीविका के बीपीएम देवदत्त, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनीष कुमार,सहका रिता पदाधिकारी जिवेंद्र कुमार एवं अभिजीत प्रकाश,एमओ उमाशंकर दास, सांख्यिकी
पदाधिकारी अजय कुमार,मनरेगा पीओ बबलू कुमार,उद्यान पदाधिकारी अरुण कुमार आदि मौजूद थे। बैठक में कुछ पदाधिकारी अनुपस्थित भी पाए गए।
राजस्व एवम विधि व्यवस्था पर बैठक दूसरी बैठक राजस्व एवम विधि व्यवस्था को लेकर अंचाधिकारी राकेश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इस बैठक में शरदीय नवरात्र दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर अतिरिक्त पुलिस वल की की तैनाती को लेकर चर्चा की गई एवम राजस्व विभाग को अतिक्रमण मुक्ति अभियान को लेकर विशेष पुलिस तैनाती एवम अंचल समन्वय पर विशेष चर्चा किया गया।
बैठक में कमतौल पुलिस निरक्षक योगेंद्र रविदास जाले थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक यशोदानंद पांडेय, कमतौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरक्षक अमित कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।