मुख्य बातें: किसान के बेटे व खुटौना के लाल मुकेश ने 67 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रति योगिता परीक्षा के फाइनल में 9वां रैंक हासिल कर प्रखंड व जिले का नाम किया रौशन
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
खुटौना, मधुबनी देशज टाइम्स। बिहार लोक सेवा आयोग पटना ने शनिवार को बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इसमें प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत के विशनपुर गांव निवासी रामनंदन यादव के बड़े पुत्र मुकेश कुमार यादव ने 9वां रैंक हासिल कर प्रखंड और जिले का नाम पूरे प्रदेश में रौशन किया है।
मुकेश एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं जिसमें पिता किसान है तो मां गृहणी हैं। दो भाई और एक बहन में मुकेश बड़े हैं। मुकेश ने दसवीं की पढ़ाई चतुर्भुज पिपराही के पार्वती नंद समाज उच्च विद्यालय से 2010 में की थी। बारहवीं की पढ़ाई +2 एमएल एकेडमी लहेरियासराय से तो ग्रेजुएशन दरभंगा के सीएम साइंस कालेज से भौतिकी ऑनर्स में की।
जॉब के लगने से पहले मुकेश की माता खेती-बाड़ी कर बाजार में सब्जियां बेचा करती थीं तो पिता बाहर दूसरे प्रदेशों में फैक्ट्रियों में काम किया करते थे। मुकेश ने अपनी पढ़ाई जॉब के दौरान की जिसमें एसएससीजीएल हो या प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक पदाधिकारी।
बीते वर्ष 2022 के 66 वीं बीपीएससी में 231वां रैंक प्राप्त किया था। और एमओ के पद पर समस्तीपुर में कार्यरत हैं। शुरू से ही होनहार थे। सेल्फ स्टडी कर अब तक 7 सरकारी नौकरियों में कामयाबी हासिल कर चुके हैं। बीपीएससी में टॉप करने पर मुकेश के गांव में खुशी का माहौल है।
विशनपुर के लाल को रैंक के मुताबिक एसडीएम के पद पर नियुक्ति की संभावना है। मुकेश ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, परिवार और दोस्तों को दिया है। मुकेश ने कामयाबी हासिल कर ये साबित कर दिया कि ढृढ इच्छा शक्ति और इरादे अगर मजबूत हों तो कामयाबी खुद-ब-खुद कदम चूमती है।