आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। जयनगर के स्थानीय कमला रोड स्थित चैम्बर आफ कामर्स कार्यालय सभागार में टैक्स संबंधित व्यवसायों की एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता महासचिव अनिल बैरोलिया ने किया।
बैठक में मौजूद चार्टर एकाउंटेंट नवीण कुमार व पंकज कुमार टिबरेवाल ने उपस्थित व्यवसायियों को जीएसटी की जानकारी समय पर अपना रिटर्न कैसे भरने के साथ व्यवसायी को टैक्स संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया।
बैठक में सचिव पवन यादव,दिनेश जांगिड़,गोपाल झा,सत्य नारायण प्रसाद,मो सउद, मो जाबीर,राकेश गुप्ता,सीताराम भंडारी,रोहित मोर समेत दर्जनों की संख्या मेंशहर के व्यवसायी मौजूद थे।
आपदा प्रबंधन मंत्री का किया गया स्वागत
खुटौना। स्थानीय प्रखण्ड क्षेत्र के ललमनिया पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में स्थानीय विधायक को आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार ने मंत्रीबनाये जाने पर प्रखण्ड जदयु कार्यकर्ता ओं ने स्वागत सम्मान सामारोह माध्यम से पागदुपट्टा से सम्मानित किया। इस मौके पर राय ने कहा किप्रधानमंत्री व मूख्यमंत्री के सफलप्रयास से बिहार में नया सोंच के साथ विकास की गंगा बह रही है। उन्होने नितीश कुमार के बडा़ई की पुल बांधते हुएकहा कि सड़क बिजली,टोला सड़क,नलजल योजना वृद्धापेंशन,सातनिश्चय योजनाआदि के अलावे सबका साथ सबका बिकाश और सबको न्याय चहतेंहैं। कहा अब जाती धर्म का साशन नही होगा,न दौलत चलेगा न लाठी चलेगा। जो जनता का काम करेगा वही सत्ता पर काबिज होगा। कहा लौकहा विधानसभा के निष्ठा पर आंच नही आने दुगा। आने बाले समय में नितीश का हाथ मजबुत करें। आयोजित सामारोह की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्षरत्नेश्वर प्रसाद साह व मंच संचालन चन्देश्वर पाल ने किया। इस मौके पर उपस्थित प्रखण्ड अध्यक्ष देवदत्त साह,उपेन्द्र पासवान,मो.जान मंसुरी,राजदेवकामत,महेन्द्र महतो,मो.वली हसन,सत्यनारायण साह,दिलशाद आलम,लोकेश पंडित,डा.पिताम्वर साह,संजीव कुमार राय,संजीव कुमार साह आदि थे।
You must be logged in to post a comment.