22 जून तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, मजदूरों के रोजगार में भी होगी कटौती..हाय रे गर्मी
आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स। जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की ओर से भीषण गर्मी व लू को देखते हुए 18 जून से 22 जून तक सभी सरकारी व निजी विद्यालय के बारहवीं वर्ग तक के शिक्षण कार्य को स्थगित किया गया है। इस दौरान गैर शैक्षणिक कार्य 6 बजे से पूर्वाह्न 9 बजे तक संपादित किये जाएंगे।
मानसून के आधार पर विद्यालय के अवकाश की अवधि बढ़ायी भी जा सकती है। जिले में गर्मी व लू को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दिया है। जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों कक्षा 1 से 12 तक में पठन पाठन कार्य बंद रखने का निर्देश दिया है।
इतना ही नहीं बल्कि दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी एवं निजी निर्माण कार्य पर भी 25 जून तक के लिए रोक लगा दिया है। क्योंकि मजदूर कार्य करते हैं कहाँ लू का वह शिकार न हो। इस दौरान चमकी बूखार व लू के कारण मौत हो सकती है जिसका फायदा असमाजिक तत्व उठा लेते हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए धारा 144 लागू किया गया है।
You must be logged in to post a comment.