औरंगाबाद से बड़ी खबर है जहां ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के काफिले के साथ चल रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस सड़क हादसे में मंत्री बाल बाल बच गए जबकि इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी बुरी (Car of Minister Shravan Kumar’s convoy met with an accident) तरह से घायल हो गए हैं।
[the_ad id=”84379″]
घटना ओबरा प्रखंड के तेजपुरा के पास की है। इसमें पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है। अब इन्हें अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है।
[the_ad id=”84379″]
उसके बाद काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने फौरन ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और ग्रामीणों की मदद से जख्मी पुलिसकर्मियों को दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
[the_ad id=”84379″]
जख्मी जवानों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं। घायलों में शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की आवश्यकता देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
[the_ad id=”84379″]
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शरीक होने पटना से डेहरी जा रहे थे। जहां पटना की स्कॉट गाड़ी उनके काफिले में चल रही थी। जानकारी के अनुसार, दाऊदनगर से जब उनकी गाड़ी गुजर रही थी तो अचानक तेजपुर नहर के पास स्कॉट की गाड़ी असंतुलित हो गयी और सड़क किनारे पलट गयी।
[the_ad id=”84379″]
इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। उसके बाद काफिले में साथ चल रहे दाऊदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने फौरन ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और ग्रामीणों की मदद से जख्मी पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया।
[the_ad id=”84379″]
बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार किसी कार्यक्रम में शरीक होने पटना से डेहरी जा रहे थे। उनके काफिले में पटना की स्कॉट गाड़ी चल रही थी। काफिला जब दाऊदनगर से गुजर रही थी अचानक तेजपुर नहर के पास स्कॉट की
[the_ad id=”84379″]
गाड़ी असंतुलित हो कर पलट गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं, जख्मी पुलिसकर्मी नालंदा पुलिस बल के जवान हैं।
[the_ad id=”84379″]
उधर, बताया जा रहा है कि जख्मी पुलिसकर्मी नालांदा पुलिस बल के जवान हैं और मंत्री श्रवण कुमार की स्कॉट ड्यूटी में थे। जख्मी जवानों में सुशील कुमार, शेख अब्दुल्ला खान, अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश कुमार और प्रमोद कुमार शामिल हैं।जिन्हें इलाज के लिए दाऊदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घायलों में शेख अब्दुल्ला खान और जयप्रकाश कुमार को बेहतर इलाज की आवश्यकता देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
[the_ad id=”84379″]







