back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 27, 2025

Darbhanga के MLA Sanjay Saraogi ने AIIMS और Surgical Ward को लेकर बिहार सरकार को घेरा, कहा…आपकी मंशा सही नहीं है…

सिर्फ शिलापट्‌ट चमकाने से नहीं होगा। मरीजों के लिए इलाज भी शुरू करवाना होगा। इसकी तिथि तय कीजिए। बताइए कि गरीबों का इलाज कब से शुरू होगा। दूसरी बात, एम्स को लेकर राजनीति मत कीजिए। आपकी मंशा सही नहीं है...पढ़िए DeshajTimes की पूरी खबर

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। नगर विधायक संजय सरावगी आज सर्जिकल वार्ड के उद्धाटन समेत दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर बिहार सरकार के रवैये पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार सरकार की मंशा को लेकर सीधा कहा कि सिर्फ शिलापट्‌ट चमकाने से (Darbhanga MLA Sanjay Saraogi said, Bihar CM’s intention is not right) नहीं होगा।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए इलाज भी शुरू करवाना होगा। इसकी तिथि तय कीजिए। अभी सर्जिकल वार्ड में ऊपर से नीचे तक कई काम पड़े हैं। सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्धाटन कर दिया लेकिन यह बताइए कि गरीबों का इलाज कब से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि कल से एक भी पदाधिकारी यहां नहीं दिखेंगे। सभी घर बैठ जाएंगें। ऐसे में कैसे चलेगा।

- Advertisement -

नगर विधायक संजय सरावगी यहीं नहीं रूके। एम्स को लेकर बिहार सरकार की जमकर खिंचाई की। कहा कि बिहार सरकार को नरेंद्र मोदी के नाम से चिढ़ है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर होते कहा कि आप बार-बार एम्स को लेकर गुमराह कर रहे हैं। पहले कहा, डीएमसीएच में बनेगा फिर शोभन लेकर चले गए।

- Advertisement -

कहा कि आपकी मंशा सही नहीं है। नरेंद्र मोदी के नाम के कारण आप एम्स को लटकाए हुए हैं। अगर आपको शोभन में ही बनाना है तो केंद्र सरकार के मानक के अनुरूप वहां मिट्‌टी भरवाकर दीजिए। बाउंड्री करवाकर दीजिए। उन्होंने बिहार सरकार से कहा कि आप अविलंब एम्स को लेकर जमीन दें। कहा कि पांच सौ करोड़ केंद्र सरकार का खर्चा है। मगर नरेंद्र मोदी के नाम से ही आपको परेशानी है तो…।

वही तो मैं कह रहा हूं उनकी सच्चाई उनके मुंह से निकल गई। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का नाम होगा। हम तो कहते हैं  नरेंद्र मोदी जी का नाम नहीं हो, आप ही अपना नाम कर लीजिये, लेकिन एम्स के लिए जमीन जो है दे दीजिए। मिथिला के लोगों के साथ न्याय कीजिए। पूरे देश में मिथिला के लोग पलायन कर जाते हैं। अब इसमें राजनीति मत करिए। जिसका नाम हो कर लीजिए लेकिन उसके लिए आप तुरंत जमीन दीजिए।

श्री सरावगी ने कहा कि आज नई जमीन देखने आए हैं। क्रेडिट लेने की होड़ में जनता के साथ विकास के साथ राजनीति मत करिए। कहा कि मुख्यमंत्री आज नई जमीन देखने जा रहे हैं। यह सही नहीं है और हम लोग जो कहते थे कि आपकी मंशा सही नहीं है, ये झलक रहा है, उन्होंने पदाधिकारियों को ये पूछा कि भाई डीएम प्रस्ताव दिया उसको देख लेते हैं, इसका मतलब आपकी मंशा सही नहीं है।

विधायक श्री सरावगी ने कहा कि उनकी सच्चाई उनके मुंह से निकल गई कि नरेंद्र मोदी का नाम होगा। मिथिला के लोगों के साथ राजनीति मत कीजिए मगर एम्स की जमीन दीजिए फिर वह नई जमीन देखने के लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Sports News: सिंहवाड़ा में दिखा खेल का जलवा, कड़ाके की ठंड में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना, देखें विजेताओं की पूरी सूची

उन्होंने कहा, सर्जिकल वार्ड भी एनडीए सरकार की देन है। मैंने सीएम को कहा है कि एनडीए के समय ही स्वीकृति और प्रस्ताव प्रारंभ हुआ था। मैंने सीएम को कहा है कि आपने सर्जिकल वार्ड का उद्धाटन किया है उसमें इलाज कबसे होगा यह तय कर दीजिए यहां इलाज कबसे होगा। यह तय कर दीजिए क्योंकि काम बहुत बाकी है। अभी काम बहुत बाकी है। अब यहां कल से कोई पदाधिकारी यहां नहीं दिखेगा।

यह भी पढ़ें:  Child Marriage पर बेनीपुर में चली जागरूकता की लहर, अधिकारियों ने गिनाए कच्ची उम्र में शादी के गंभीर नुकसान

आज जल्दबाजी में आपने उद्घाटन कर दिया लेकिन कल से कोई पदाधिकारी यहां दिखेंगे नहीं काम करने वाले। और एम्स में आप फिर नई जमीन देखने आप जा रहे हैं फिर यह सही नहीं है पहले आपने कहा कि डीएमसीएच में करेंगे फिर आप नई जमीन देखने जा रहे हैं डीएमसीएच के साथ एम्स की जमीन देंगे। तय कीजिए जल्द से जल्द।

एम्स को लेकर उन्होंने कहा कि अगर शोभन में ही बनाना है तो मिट्‌टी भरकर दें। आपकी मंशा सही नहीं नरेंद्र मोदी के नाम के कारण आप एम्स को लटकाए हुए हैं। अगर आपको शोभन में ही बनाना है  मानक है मिटी भरवाई बाउंड्री दीजिए अविलंब बिहार सरकार एम्स को लेकर जमीन दे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News: दरभंगा में बिजली संकट से हाहाकार, 12 से ज्यादा गांवों में दिनभर बत्ती गुल, जानें कब आएगी लाइट

उन्होंने कहा कि  पांच सौ करोड केंद्र सरकार का खर्चा है। नहीं..साढ़े बारह सौ करोड़ की स्वीकृति हुई है। चार सौ करोड़ से उपर खर्चा केंद्र का एम्स के रखरखाव दवा आदि में खर्चा है। नरेंद्र मोदी के नाम के कारण आप एम्स को लटकाएंगें भटकाएंगें यह सही नहीं है। केंद्र के मानक के अनुसार आप एम्स की जमीन जल्द उपलब्ध कराएं।

यह केंद्र सरकार की देन है कि पटना में पहले से एम्स था फिर उन्होंने दरभंगा को एम्स दूसरा एम्स दिया। मेरा ही प्रस्ताव था सर्जिकल वार्ड का, मैंने घूमकर देखा है बहुत काम बाकी है। पदाधिकारी कल से काम बंद कर देंगे। मरीजों का इलाज प्रारंभ हो।

नगर विधायक श्री सरावगी ने अल्टीमेटम देते कहाकि हमलोग दो दिनों बाद फिर से मीडिया के साथ यहां आएंगें सिर्फ शिलान्यास और शिलापट् लगाने से नहीं होगा गरीबों का इलाज प्रारंभ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्यह अमृत ने कहा कि हम देख रहे हैं। दो साल पहले ही लेट है। सभी फ्लोर पर देंखेंगे कि वस्तुस्थिति क्या है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

एमएस धोनी: सलमान खान की पार्टी में फैंस से घिरे माही, देखें वायरल वीडियो

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान और करोड़ों दिलों की धड़कन महेंद्र...

Nitish Kumar Patna Sahib: नीतीश कुमार ने पटना साहिब में टेका मत्था, बिहार के विकास और सद्भाव का मांगा आशीर्वाद

Nitish Kumar Patna Sahib: राजनीति के गलियारों में आस्था और विकास का संगम दिखा,...

नीतीश कुमार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब में टेका मत्था, प्रदेश की खुशहाली और विकास को समर्पित दिन

नीतीश कुमार: गंगा की लहरों पर बहती आस्था और प्रगति की बयार, जब सियासत...

Bihar Cold Wave: बिहार में जानलेवा ठंड का कहर, 38 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; जनजीवन अस्त-व्यस्त

ज़िंदगी ठहर सी गई है, सांसों में जम रहा है बर्फ़, ऐसे में बिहार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें