मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स। सदर थाना क्षेत्र में स्कूटी और ट्रक के बीच हुई टक्कर में मंगलवार को स्कूटी सवार काजी महम्मदपुर थानान्तर्गत दमुचक निवासी शिव कुमार महतो (45) की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खत्म करवाया। जख्मी बेटे का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है।
शिव कुमार स्कूटी से अपने बेटे के साथ जा रहे थे। इस बीच दिघड़ा पेट्रोल पंप के पास तीव्र गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद चालक फरार हो गया।

You must be logged in to post a comment.