होम Bihar | बिहार | News Darbhanga Darbhanga के बिरौल में SDO Umesh Kumar Bharti का ऑन द स्पॉट आया ये फैसला, पढ़िए पूरी खब

Darbhanga के बिरौल में SDO Umesh Kumar Bharti का ऑन द स्पॉट आया ये फैसला, पढ़िए पूरी खब

0
Darbhanga के बिरौल में SDO Umesh Kumar Bharti का ऑन द स्पॉट आया ये फैसला, पढ़िए पूरी खब
SDO Umesh Kumar Bharti's decision came on the spot in Biraul, read full news

बिरौल. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में ठोस तरल एवं कचरा प्रबंधन इकाई द्वारा बनाये जा रहे भवन को लेकर उतपन्न विवादों को निपटारा के लिये  डीएम के निर्देश पर एसडीओ उमेश कुमार भारती विभिन्न पंचायतो का स्थल निरीक्षण किया।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

इस दौरान एसडीओ श्री भारती ने कई विवादों का ऑन द स्पॉट निपटारा कर समस्याओ को दूर की.एसडीओ श्री भारती  ने सबसे पहले सीओ,पीओ अन्य कर्मियों के साथ सोनपुर पघारी पंचायत विवादित स्थल पर पहुंचे,जहां उन्होंने विवाद को निपटारा कर पीओ बिनीत कुमार झा को कचरा प्रबंधन के तहत निर्माण कार्य शुरू किये जाने का निर्देश दिया।

वही उछटी पंचायत में निर्माण स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने सीओ विमल कुमार कर्ण को दो दिनों के अंदर भूमि का नापी कर सीमांकन किये जाने का निर्देश दिया। वही डुमरी पंचायत एवं देकुली जगरनाथपुर पंचायत में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती में निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश सम्बंधित पदाधिकारी को दिया.इसके अलावे एसडीओ ने भवानीपुर पंचायत में अपने मौजूदगी में स्थल पर ले आउट कराकर कार्य को शुरू कराया गया।

यह भी पढ़ें:  अपराध से पहले अपराधियों तक पहुंची Darbhanga Police, निर्माणाधीन मकान में छुपे थे 2 अपराधी, बड़ी कामयाबी

मालूम हो कि इन सभी पंचायतों में जहा भी ठोस तरल एवं कचरा प्रबंधन इकाई द्वारा भवन का निर्माण कार्य पर स्थानीय लोगो ने अपनी भूमि होने की,इसकी शिकायत डीएम से किया गया था,जहां डीएम ने एसडीओ को स्थल जांच कर इस समस्या का निपटारा किये पत्र जारी किया था। इसके आलोक ने इन पंचायतों में एसडीओ ने स्थल जांच कर मामले का निपटारा कराया। मौके पर बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, मुखिया समेत अन्य सरकारी कर्मी मौजूद थे।

error: कॉपी नहीं, शेयर करें