back to top
6 जुलाई, 2024
spot_img

स्कार्पियो पर लगा था राजद का झंडा, हो रही थी हथियारों की तस्करी, फिर क्या हुआ?

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com

थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया, गुप्त सूचना पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो का चालक पुलिस को देखकर तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भगाने लगा। पुलिस को शक हुआ तो खदेड़कर पकड़ा गया। जिस स्कॉर्पियो को पकड़ा गया उस पर आरजेडी का झंडा लगा हुआ था।

spot_img
Advertisement
Advertisement

नालंदा में राजद और तेजस्वी यादव के झंडे लगाकर हथियार की तस्करी हो रही थी। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस को चक्मा देने के लिए अपराधियों ने गाड़ी पर राजद का झंडा लगाया था। इसपर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Weapons were being smuggled by putting RJD flag on Scorpio) की तस्वीर लगी हुई थी।

जानकारी के अनुसार,मामला चंडी थाना क्षेत्र के रुखाई रेलवे हॉल्ट के पास का है जहां पुलिस ने कार की तलाशी लेने की कोशिश की तो ड्राइवर भागने लगा। बाद में जांच में गाड़ी से तीन कट्टा और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिला।

मामले में पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को कामयाबी तब मिली जब वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अपराधी आरजेडी का झंडा लगाकर हथियार को कहां ले कर जा रहे थे इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर

राजद का झंडा देखकर पहले तो पुलिस भी चकमा खा गए। लेकिन जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से हथियार और गोली बरामद हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कॉर्पियो से पुलिस ने तीन देसी कट्टा और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया। यह मामला नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र का है। 23 दिसंबर की रात को जिले के रुखाई रेलवे हाल्ट के पास रैंडम तलाशी अभियान चला रही थी।

इसी दौरान काले रंग की एक स्कॉर्पियो कार आई। आरजेडी का झंडा देख पहले तो पुलिस वाले सहम गए। लेकिन, हिम्मत कर रोका तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा। इस पर पुलिस को आशंका हो गई और खदेड़ कर पकड़ लिया। दतलाशी में हथियारों का जखीरा देख पुलिसकर्मी के होश उड़ गए।

पुलिस ने गाड़ी में सवार सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिय । उनकी पहचान माधोपुर बख्तियारपुर निवासी रौशन कुमार, भटन्ना निवासी अजीत सिंह, चंदा निवासी नरेश यादव, चंदा निवासी विवेक यादव और कांधुपीपर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है।

इन बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन कट्टा और दस जिंदा कारतूस के साथ दो खोखा भी बरामद किया है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि इन अपराधियों की सूचना मिली थी लेकिन सटीक सूचना नहीं थीं। सूचना के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

जरूर पढ़ें

शूटआउट: घर में घुसकर अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली –मासूम बेटे की मौत

अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ककोड़वा वार्ड संख्या 9 में शुक्रवार देर रात...

Darbhanga समेत BIHAR के 19 जिलों को बड़ी सौगात! नई हेल्थ सेवा, रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट डॉक्टर, जांच की सुविधा –खुलेंगे...

दरभंगा समेत 19 जिलों को बड़ी सौगात! रेफरल अस्पतालों से निजात! फ्री इलाज, एक्सपर्ट...

Tejashwi Yadav ने कहा- बिहार के अखबार सरकार के ‘दलाल-‘चाटुकार’, कायर हैं ये…तेल मालिश करने वाले-सत्ता के चापलूस ये अखबार@देखें VIDEO

तेजस्वी यादव का बिहार के प्रिंट मीडिया पर हमला: “सरकारी विज्ञापन के लालच में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें