बिहार में शिक्षकों की छुट्टियों को लेकर कई अहम बदलाव किए गए हैं। इसको लेकर नवनियुक्त शिक्षकों में भी खूब कानाफूसी हो रही है। आपको बता दें कि सरकारी छुट्टी के अलावा सीएल देने का भी प्रावधान है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
BPSC के नवनियुक्त शिक्षकों के बीच इसको लेकर ही सबसे चर्चा हो रही है कि हम लोगों को यह छुट्टी मिलेगी की नहीं।
साल में कितनी मिलेगी छुट्टी ?
सूत्रों के अनुसार बीपीएससी के नवनियुक्त शिक्षकों को साल में 16 सीएल और 33 ईएल देने का प्रावधान है।
बताते चलें कि पहले ईएल यानी उपार्जित अवकाश की संख्या 14 थी। वहीं, महिलाओं के विशेष अवकाश यानी (स्पेशल लिव) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कई शिक्षकों ने दिया इस्तीफा
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग अब पूरी तरह सख्ती बरत रहा है। शिक्षकों की छुट्टी में इस तरह की कटौती बिल्कुल सही नहीं है।
छुट्टी में की गई है भारी कटौती का हो रहा विरोध
लेकिन, शिक्षा विभाग ने हाल के दिनों में शिक्षकों को अवकाश में भारी कटौती की है. पहले शिक्षकों को साल में 60 दिन की सरकारी छुट्टी मिलती थी।
पर अब इसमें भारी कटौती कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने दुर्गा पूजा और छठ में भी मात्र 7 दिन की छुट् कर दिया है।
जबकि, पहले दुर्गा पूजा में 10 दिन और छठ पूजा में 07 दिनों की सरकारी छुट्टी दी जाती थी।
इसके साथ ही 30 दिनों के ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षकों को प्रतिदिन स्कूल आने को कहा गया है। पहले उन्हें स्कूल नहीं आना होता था। इसका खूब विरोध भी हो रहा है।