Darbhanga News | Darbhanga Municipal Corporation News | दरभंगा में बरसात से पहले होगी अंडरग्राउंड नालों की सफाई। यह फैसला दरभंगा नगर आयुक्त कुमार गौरव ने किया है। उन्होंने सोमवार को बरसात के पहले अंडरग्राउंड नाले की साफ-सफाई को लेकर नगर-निगम के सभागार मे सफाईकर्मियों के साथ बैठक करते कई निर्देश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News | Darbhanga Municipal Corporation News | नगर आयुक्त कुमार गौरव ने सफाई कार्य करने वाले और करवाने वाले दोनों को दी हिदायत
इस दौरान नगर आयुक्त कुमार गौरव ने सफाई कार्य करने वाले और करवाने वाले नगर प्रबंधक को निर्देश दिए की शहर के विभिन्न वार्डो में नाले की साफ-सफाई कार्य कराई जाए। और बडे़ और छोटे नाले की सफाई कार्य ठीक से कराई जाए। जिससे कि बरसात आने के पहले सड़क पर जलजमाव नही हो पाए।
Darbhanga News | Darbhanga Municipal Corporation News | नगर आयुक्त कुमार गौरव ने सफाई कार्य करने वाले और करवाने वाले दोनों को दी हिदायत
नगर आयुक्त ने शहर की साफ-सफाई कार्य को लेकर सोमवार को काफी गंभीर दिखे। इस बात को लेकर नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता शाउद आलम और नगर प्रबंधक इजहार अहमद को निर्देश दिए की बरसात पूर्व बडे़-बडे़ नाले की साफ-सफाई होना आवश्यक है।
Darbhanga News | Darbhanga Municipal Corporation News | समय पर टैक्स डिफॉल्टर को नोटिस दें, राशि वसूलें
और नाले के आसपास ब्लीचिंग पाउडर और चुना का छिड़काव अवश्य कराई जाए।बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने नगर निगम के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर टैक्स डिफॉल्टर को नोटिस दिया जाए। और बकाए राशि की वसूली भी किया जाए।