बैचेनी भी है। खामोशी भी है। सन्नाटा भी है। दिल की धड़कनें भी तेज हैं। राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा है। आज बारह फरवरी है। खेला होने का दिन। क्या होगा। कैसे होगा। कौन करेगा। किसके पाले में कौन कहना समझना मुश्किल। कारण,बिहार विधानसभा में बहुमत परीक्षण सिद्ध होना है। मगर, इनसबके बी देर रात तेजस्वी के आवास पर पुलिस की एंट्री होती है। आखिर, पुलिस के आने, उसकी खामोशी। कुछ ना बताना। कार्यकर्ताओं का हंगामा और रात एक बजे राजद का मैसेज बाहर आया। सार्वजनिक डोमिंन पर कहना, क्या कहलाता है।
Bihar Politics: भितरघात की आशंका से ग्रसित
इस बार सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के कुछ विधायकों के भितरघात की आशंका से ग्रसित हैं। जानकार सूत्रों के मुताबिक जदयू के कुछ विधायक सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने के उपरांत भी राजद तथा कांग्रेस के संपर्क में थे। क्या यह आज खुलकर सामने आएगा।
Bihar Politics: कोई बार बड़ा खेल होने के दावे
इस बार सीएम नीतीश कुमार के बहुमत परीक्षण को लेकर कोई बार बड़ा खेल होने के दावे किए जा रहे हैं।राजद ने जहां अपने विधायकों को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास में बंद कर रखा है। वहीं कांग्रेस के विधायक हैदराबाद में सुरक्षित ठहराए गए हैं।जदयू के तथा भाजपा के विधायक भी अपनी-अपनी पार्टियों के कड़े रडार में हैं। जीतन राम मांझी के पार्टी के चार विधायक भी अभी तक एनडीए की तरफ बने हुए हैं।वामपंथी दलों के विधायकों का समर्थन महागठबंधन को बरकरार है।
Bihar Politics: खेमे में बांधने की कोशिश कर रहे
राजद ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण से ठीक पहले भी खेला होने का दावा किया है। आरजेडी और जेडीयू की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। अब तक सभी राजनीतिक दल अपने-अपने विधायकों को अपने-अपने खेमे में बांधने की कोशिश कर रहे थे। आरजेडी और वाम दलों के विधायक जहां तेजस्वी यादव के सरकारी बंगले पर ठहरे हुए थे, वहीं, बीजेपी के सभी विधायकों को पटना के होटल पाटलिपुत्र एग्जॉटिका में शिफ्ट किया हुआ था। उधर, जेडीयू ने अपने विधायकों को चाणक्य होटल में रुकने के लिए कहा गया था। बहुमत परीक्षण से पहले की अंतिम रात को जिस तरह तेजी से परिस्थितियां बदलती नजर आईं, उससे यह सवाल और गहरा हो गया है कि क्या बिहार में अभी ‘खेला’ बाकी है?
Bihar Politics: एक दिन पहले राजनीतिक गहमागहमी के बीच
फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले राजनीतिक गहमागहमी के बीच तेजस्वी यादव के आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गईरविवार की रात 10 बजे तेजस्वी आवास पर सिटी एसपी चंद्र प्रकाश और एसडीएम पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसे लेकर राजद समर्थकों ने जमकर हंगामा किया, जिससे प्रशासन को तुरंत लौटना पड़ा।
Bihar Politics: नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से
राजद ने रात 1:15 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया,नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों पुलिस भेजकर तेजस्वी के आवास को चारों ओर से घेर लिया है। यह किसी भी तरह से तेजस्वी आवास के अंदर घुसकर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते हैं।
नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेज तेजस्वी जी के आवास को चारों तरफ़ से घेर लिया है। ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुस कर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते है। बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है।
याद रहे हम…
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 11, 2024
Bihar Politics: उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो जाने दीजिए, तब बताएंगे
पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दिल कर दिया गया पटना एसडीएम, सिटी एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी कैंप करने लगे। सिटी एसपी से इसको लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्रवाई हो जाने दीजिए, तब बताएंगे। इधर, पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचने की खबर तेजस्वी यादव के पास पहुंची तो वे आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह और शक्ति यादव के साथ आवास के बाहर आए और पुलिस अधिकारियों से बात की। हालांकि क्या बात हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली। बाद में पुलिस-प्रशासन की टीम ने तेजस्वी यादव के आवास के बाहर बेरिकेडिंग कर दी।
हम नहीं,
यह बिहार की जनता कह रही है!#तेजस्वी_ज़रूरी_है pic.twitter.com/Uk7wDOx10q— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) February 12, 2024
Bihar Politics: फिर रात 1 बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ
फिर रात 1 बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ सिटी एसपी और एसडीएम तेजस्वी आवास पहुंचे। इस बार पुलिस बल की मदद से अधिकारी राजद समर्थकों को हटाकर तेजस्वी आवास के अंदर घुसे। 40 मिनट तक पुलिस अधिकारी अंदर रहे। भारी विरोध के बीच फिर लौटना पड़ा। मुख्य गेट से भी पुलिस बल हटाने पड़े।
Bihar Politics: Rohini Acharya ने एक पोस्टर जारी कर दिया
इस बीच Rohini Acharya ने एक पोस्टर जारी कर दिया। लिखा, एक भक्षक भरोसे बैठीं थी बेटियां , भला कहो कैसे होता ! रक्षक की खाल ओढ़े भक्षक बना ‘कोई’ तो था.. भरोसा ‘ उस ‘ पर कैसे होगा !
एक भक्षक भरोसे बैठीं थी बेटियां ,
भला कहो कैसे होता !
रक्षक की खाल ओढ़े
भक्षक बना ‘कोई’ तो था..
भरोसा ‘ उस ‘ पर कैसे होगा ! pic.twitter.com/E8gwG0QRLw— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) February 11, 2024