जेडीयू के बीच बीजेपी के तीन विधायक कहां हैं, वह सदन नहीं पहुंचे हैं। 122 के आंकड़ें…लेकिन बीजेपी के लिए पहली बार हुआ है जब मिश्री लाल यादव, भगीरथी देवी और रश्मि वर्मा कहां हैं….लेकिन जीतन राम मांझी हैं ना…सुना है, जदयू और बीजेपी के लिए मांझी ही अंतिम गेंद पर छक्का मारेंगे। वैसे, क्रास वोटिंग….राज्यसभा की सीटों का ऐलान…बड़ा फेर है साहेब…
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Bihar Politics: राज्यपाल ने करीब 45 मिनट तक सरकार की उपलब्धियां गिनवाई
बीजेपी पर फ्रेशर है। बीजेपी के विधायक नदारद हो जाएं। ये कैसे@ ऐसे में,राज्यपाल ने करीब 45 मिनट तक सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। इधर, आरजेडी के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी विधानसभा पहुंच गए हैं। और दोनों सत्ता पक्ष के खेमे में बैठ गए हैं। वहीं, जेडीयू के 3 विधायक बीमा भारती, संजीव कुमार और दिलीप राय विधानसभा नहीं पहुंचे हैं। बीजेपी के 3 विधायक मिश्री लाल यादव, रश्मि वर्मा और भगीरथी देवी भी नहीं आईं हैं। डॉ. संजीव रास्ते में हैं…अगर पांच भी नहीं आएंगें तो सरकार फ्लोर टेस्ट तो पूरा कर लेगा लेकिन फजीहत बड़ी है।
Bihar Politics: धमकी दिलवाई और क्या-क्या किया है यह बात देश में किसी से छिपी नहीं है
शक्ति सिंह यादव के आरोप से सवाल उठ रहे हैं कि क्या आरजेडी के विधायक चेतन आनंद और एमएलए नीलम देवी सीएम नीतीश कुमार के साथ हो गए हैं। शक्ति सिंह यादव ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आरजेडी के दो विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी को सत्ता पक्ष के लोगों ने सचेतक के कमरे में बैठाया है। धमकी दिलवाई और क्या-क्या किया है यह बात देश में किसी से छिपी नहीं है।