Darbhanga News | Benipur NewsNews | बेनीपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम संगीता रानी के अध्यक्षता में हुआ। कुल 156 मामलों के निष्पादन के साथ कुल 52 लाख 58 हजार 158 रुपये का समझौता हुआ। बेंच संख्या एक पर न्यायिक सदस्य एसीजेएम श्रीमती रानी और पैनल अधिवक्ता नवीन कुमार ठाकुर ने 13 आपराधिक वाद एवं 8 विद्युत मुकदमे का निपटारा कर 31 हजार 292 रुपये जमा कराया।
Darbhanga News | Benipur News | न्यायिक सदस्य एसडीजेएम प्रमोद रंजन एवं पैनल अधिवक्ता गजनफर अली खान ने
दूसरे बेंच पर न्यायिक सदस्य एसडीजेएम प्रमोद रंजन एवं पैनल अधिवक्ता गजनफर अली खान ने एक आपराधिक वा एवं 2 विद्युत मुकदमे के निपटारे के साथ एसबीआई के 39 मामलों में 31 लाख 53 हजार, पंजाब नेशनल बैंक के 22 मामलों में 9 लाख 10 हजार 800, सेंट्रल बैंक के 12 मामलों में 4 लाख 8 हजार 500, इंडियन बैंक के 4 मामलों में 75 हजार 500 एवं बैंक आफ इंडिया के एक मामले में 12 हजार 287 रुपये का समझौता कराते हुए ऋण संबंधी मामलों का निपटारा किया।
Darbhanga News | Benipur News | मुंसिफ सह न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद और पैनल अधिवक्ता मो. हैदर अली
तीसरे बेंच पर न्यायिक सदस्य के रुप में मुंसिफ सह न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक आनंद एवं पैनल अधिवक्ता मो. हैदर अली ने 19 आपराधिक वाद, एक विद्युत मुकदमा का निपटारा किया। विद्युत विभाग में दस हजार रुपये जमा कराने के साथ दूरसंचार के चार टेलीफोन बिल बकाये मामले का निष्पादन किया।
Darbhanga News | Benipur News | मुकदमों का निपटारा सुलह समझौता के आधार पर
इसमें दूरसंचार विभाग को 9 हजार 500 रुपये जमा हुए। इसके साथ ही ग्रामीण बैंक के 30 मामलों में 5 लाख 81 हजार 660 रुपये का समझौता कराते हुए मामलों का निपटारा किया। पक्षकारों ने खुशी से गले मिलकर अपने मुकदमों का निपटारा सुलह समझौता के आधार पर किया।