Jamui News | Jamui Government School | जब स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल के ऑफिस को बना लिया अपना बेडरूम…रहने लगीं पति के साथ फिर क्या हुआ? जहां जमुई में एक स्कूल ऐसा है जहां की प्रधानाध्यापक ने कार्यालय को ही बेडरूम बना दिया है। इस कमरे में घर जैसा आराम मिलने वाला सारा सामान मिल जाएगा। कार्यालय में बने बेडरूम में टीवी, फ्रिज, गोदरेज और साथ में किचन का हर सामान मिल जाएगा। इसकी रोज जरूरत पड़ती है।
Jamui Government School | अब शुरू हुई पूरी जांच
यह पूरा मामला बरदौन गांव जमुई जिला की सीमा पर स्थित अत्यंत नक्सल प्रभावित गांव है। जहां मामला सामने आने के बाद जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार यहां पहुंचे। वायरल वीडियो की सच्चाई को जानने का प्रयास किया। डीएम ने बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने साफ साफ कहा कि किसी भी सूरत में दोषी बक्शा नहीं जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी कहा है कि सूचना मिली है। जांच के आदेश दिए गए हैं।
Jamui Government School | बेड रूम की तस्वीरें वायरल होने के बाद
जानकारी के अनुसार,पिछले दिनों यह मामला सामने आया। वीडियो वायरल हुआ कि जिले के माओवाद ग्रस्त खैरा ब्लॉक के बरदौन में स्थित अपग्रेडेड मीडिल स्कूल की प्रिंसिपल शीला हेम्ब्रम ने स्कूल के एक कमरे को अपना बेड रूम बना लिया है। उनके बेड रूम की तस्वीरें वायरल होने के बाद जिलाधिकारी राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप सहित अन्य पदाधिकारी बरदौन पहुंचे। बाद में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Jamui Government School | व्यक्तिगत इस्तेमाल करने के लिए लगी जमकर फटकार
जानकारी के अनुसार,वहीं मौके पर पहुंचे डीएम ने जांच के दौरान विद्यालय भवन का जायजा लिया। स्कूल का मुआयना किया। डीएम ने इस दौरान विद्यालय प्रधान शीला हेंब्रम को बुला कर विद्यालय के कमरे का व्यक्तिगत इस्तेमाल करने के लिए जमकर फटकार लगायी। डीएम राकेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में पहले से ही कमरे कम हैं। एक कक्षा में तीन वर्ग के बच्चों को पढ़ाया जाता है।
Jamui Government School | कमरे का गैरवाजिब इस्तेमाल करना सही नहीं है
ऐसे में विद्यालय प्रधान की ओर से कमरे का गैरवाजिब इस्तेमाल करना सही नहीं है, उन्होंने कहा इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। डीएम के आदेश के बाद प्रिंसिपल शीला हेम्ब्रम ने स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने किसी कक्षा पर कब्जा नहीं किया है. बल्कि, मैं स्कूल कार्यालय में ही रह रही हूं। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार बेघर हैं। पढ़िए पूरी खबर
Jamui Government School | पति भी साथ में ही रहता है, जवाब ये मिला
प्रधानाध्यापक का पति भी साथ में ही रहता है। पूरा मामला जमुई के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हड़खाड़ पंचायत के अपग्रेडेड मिडिल स्कूल का है। स्कूल में आराम वाला वीडियो सामने आने के बाद एक तरफ जहां हर कोई हैरान है तो वहीं प्रिंसिपल शीला हेंब्रम ने इसकी वजह पूछे जाने पर अलग तरह का जवाब भी दिया है।
Jamui Government School | बेटी बाहर रहती है। अभी परीक्षा खत्म हो गई है तो वह आई है
उन्होंने कहा कि वह अपने पति के साथ रहती हैं। बेटी बाहर रहती है। अभी परीक्षा खत्म हो गई है तो वह आई है। इस सवाल पर कि क्या यह नियम है कि आपको स्कूल में रहना है? इस पर शीला हेंब्रम ने कहा कि उनके पास घर नहीं है।
Jamui Government School | उन्होंने माना कि स्कूल में रहना गलत है
स्कूल के पास में ही घर बन रहा है। वह कहां रहेंगी तो फिलहाल रह रही हैं। वहीं इस सवाल पर कि आपका जहां घर बन रहा है उसका सामान भी स्कूल में रखा जाता है? एक वीडियो वायरल हुआ था। इस पर शीला हेंब्रम ने कहा कि नहीं। शौचालय बना था स्कूल में तो कुछ-कुछ सामान पड़ा था। वही हटाकर सीढ़ी के नीचे रखा गया है। बच्चों से काम नहीं कराया गया है। हालांकि उन्होंने माना कि स्कूल में रहना गलत है।