नेपाल सरकार की ओर से आए दिन नए नए फैसले लिए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही भारत से निर्यात होने वाले सब्जियों पर रोक यह कहकर लगा दी गई कि इसमें कीटनाशक का अधिक प्रयोग होता है। अब नेपाल सरकार एक नई नीति विदेशी चैनलों पर लागू करने जा रही है। अब नेपाल से बाहर के चैनलों को विज्ञापन रहित प्रसारण करना होगा। इन चैनलों के विक्रेता सरकार के इस फैसले के विरोध में हैं तो वहीं नेपाली चैनलों से जुड़े लोगों ने इसका समर्थन किया है।
नई दिल्ली, देशज टाइम्स। जानकारी के अनुसार, इस बीच भारतीय टीवी चैनल्स को नेपाल में 24 घंटे के लिए ऑफ एयर भी किया गया। यह सब एक प्रस्तावित बिल के विरोध में हुआ है। इसके अनुसार विदेशी टीवी चैनलों को विज्ञापनों का प्रसारण करने से रोका जाएगा। इंटरनेट एंड डिजिटल टेलीविजन कमेटी व नेपाल केबल टेलीविजन एसोसिएशन ने विदेशी चैनलों के प्रसारण के अलावा विज्ञापनों का प्रसारण भी रोका है।
ऐसे में, सवाल यही उठता है क्या नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली अगर संसद में विज्ञापन विधेयक को लागू करवाने में सफल हो जाते हैं तो तब भारतीय चैनलों का क्या होगा। कारण, फिर भारतीय चैनल विज्ञापनों को प्रसारित नहीं कर पाएंगे। वहीं, भारतीय ब्रॉडकास्टर्स मानते हैं, हमलोग नेपाल को बिना विज्ञापनों के साफ फीड नहीं दे सकते।