सुपौल, देशज टाइम्स। शराब बिक्री के खिलाफ भले ही सरकारी तंत्र उदासीन हो पर लोग त्रस्त हैं। यही कारण है, बुधवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने शराब की बिक्री के विरोध में गोलबंद होकर सदर बाजार के महावीर चौक को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों का आरोप था, पुलिस महज खानापूर्ति करती है। इससे शराब के कारोबारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। ऐसे लोग मारपीट करते हैं। मुहल्ले में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
सदर थाना के महावीर चौक पर जाम के कारण घंटों आवाजाही बाधित रही। लोग पुलिस पर भी कई आरोप लगा रहे थे। आक्रोशित लोग वार्ड ग्यारह में शराब की बिक्री से नाराज थे। लोगों का यह भी आरोप था कि पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है। शराब की बिक्री से परेशान मोहल्लेवासियों ने सड़क पर टायर जला कर घंटों सड़क जाम की । हालांकि इस दौरान वहां पुलिस बल भी मौजूद था और काफी समझाने- बुझाने के बाद जाम को हटाया जा सका।
You must be logged in to post a comment.