मई,17,2024
spot_img

Madhubani News| Laukahi News | घर के बरामदे पर सो रहे अय्यूब की चेहरे में गोली मारकर हत्या, सुबह जब परिजन उठे…सामने पड़ी थी लाश…Bullet Plate

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Laukahi News | घर के बरामदे पर सो रहे अय्यूब की चेहरे में गोली मारकर हत्या। आज सुबह जब परिजन उठे…सामने पड़ी थी लाश…और Bullet Plate जहां, घर के बाहर बरामदे में सोने के दौरान औरहा निवासी जुरी मियां के 45 वर्षीय पुत्र मो. अय्यूब की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौका-ए-वारदात से पुलिस ने Bullet Plate बरामद किया है। शव को जब्त को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां से पुलिस की तहकीकात अब हर एंगिल से तेज है…।

Madhubani News| Laukahi News |सुबह जब परिजनों ने देखा तो पैरों तले से जमीन खिसक गयी

लौकही/मधुबनी देशज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लौकही थाना क्षेत्र के औरहा गांव में बुधवार की देर रात घर के बाहर बरामदे में सो रहे एक व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने चेहरे पर गोली मारी दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह जब परिजनों ने देखा तो पैरों तले से जमीन खिसक गयी। आनन-फानन में गुरुवार की अहले सुबह स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही घटनास्थल पर दल-बल के साथ पंहुचे फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार तथा थानाध्यक्ष रौशन कुमार-2 ने घटनास्थल का मुआयना किया जहां बुलेट का प्लेट बरामद हुआ।

Madhubani News| Laukahi News |एसआईटी टीम गठित, तहकीकात तेज

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के औरहा निवासी जुरी मियां के 45 वर्षीय पुत्र मो.अय्यूब के रूप में हुई है। डीएसपी सुधीर कुमार के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित कर तहकीकात की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Jhanjharpur News। NH 57 पर Rajasthan जा रहा मक्का लदा ट्रक पलटा, फिर क्या आया?

Madhubani News| Laukahi News | मुजफ्फरपुर से आई एफएसएल की टीम, जांच की वैज्ञानिक पद्वति ऑन

मुजफ्फरपुर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम, टेक्निकल सेल तथा डॉग स्क्वायड के टीम की ओर से जांच की प्रक्रिया समापन कर दी गई है। प्रथम दृष्टया में डीएसपी ने कहा पुरानी रंजीश के तहत गोलीकांड प्रतीत हो रहा है। उन्होंने आगे कहा मृतक अपराधिक छवि का था। इसके विरुद्ध लौकही थाना में कई मामले दर्ज हैं।

Madhubani News| Laukahi News | पत्नी रबीना खातून की चार लोगों पर शक, एफआईआर

वहीं, मृतक की पत्नी रबीना खातून ने हत्याकांड मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए लौकही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पंहुचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी। और शव को खाक ए सुपूर्द कर दिया गया। हालांकि पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इसमें गठित टीमों की मदद ली जा रही है। जल्द ही अपराधियों को कानून के गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| बिहार के सरकारी स्कूलों में मंगल ही मंगल...अब, Mid Day Meal में मिलेंगी बच्चों को गरमा गरम दूध

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें