Darbhanga News| Biraul News| बिरौल और गौड़ाबौराम के BEO से Show Cause हुआ है। DEO ने पूछा है, बताइए कौन करेगा E-Shiksha Kosh पर Photo Upload जहां, बिरौल अनुमंडल में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रतिदिन सभी विद्यालयों का अनुश्रवण व निरीक्षण किया जा रहा है।
Darbhanga News|Biraul News| कई से शोकॉज,पत्र जारी
जानकारी के अनुसार, निरीक्षणोपरान्त विद्यालय का फोटोग्राफ प्रतिदिन ई-शिक्षा कोष पर अपलोड किया जाना है।संध्याकालीन वीडियोकांफ्रेसिंग में समीक्षा के क्रम में प्रखंड- बिरौल और गौड़ाबौराम प्रखंड से एक भी फोटोग्राफ ई-शिक्षा कोष पर अपलोड नहीं किया गया। इस मामले जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर दोनों प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, लेखा सहायक,डाटा इंट्री ऑपरेटर तथा सभी निरीक्षणकर्त्ता का स्वेच्छाचारिता से स्पष्टीकरण पूछा है।
Darbhanga News|Biraul News| 24 घंटेे के अंदर जबाब देने का निर्देश
इसमें उन्होंने 24 घंटेे के अंदर जबाब देने का निर्देश दिया है। उन्होंने उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को किये जाने की बात कही है. ससमय जबाब नही देने वाली प्रतिनियुक्त कर्मियों विभागीय कार्यवाही तथा एक दिन का वेतन कटौती किये जाने की चेतावनी दी है।