Madhubani News| Ladniya News| दरिंदगी का सबूत पोखर की झाड़ी में मिला है जहां…पत्नी की ही साड़ी को फांसी बनाकर पत्नी ने अपनी पत्नी 35 वर्षीय आरती की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया। इसमें उसके साथ दो तीन अज्ञात लोग भी शामिल थे।
Madhubani News|Ladniya News|पत्नी की हत्या कर पोखर के किनारे झाड़ी में लाश को लगा दिया ठिकाने, मगर
जहां, पति ने की अपनी पत्नी की हत्या कर पोखर के किनारे झाड़ी में उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया। बाद में पुलिस ने गले में साड़ी का फंदा लगा 35 वर्षीय आरती का शव उसी झाड़ी से बरामद किया है। हत्यारोपी पति फरार है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरती की मां हीरा देवी के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस तहकीकात में जुटी है। जहां, वारदात लदनियां थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव में हुआ है।
Madhubani News|Ladniya News| पति ने दो तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर खेला खूनी खेल
लदनियां स्थानीय थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव में सोमवार की रात पति ने दो तीन अज्ञात लोगों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के गले में साड़ी का फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी।ऐसा एक सनसनीखेज मामला सामने आया। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने मृतका के शव को पोखर किनारे झाड़ी से बरामद किया।
Madhubani News|Ladniya News| थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया
थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने इस बाबत पूछने पर बताया कि 35 वर्षीय मृतका आरती देवी की मां हीरा देवी के फर्द बयान पर केस दर्जकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। प्राथमिकी के अनुसार मृतका आरती देवी की विधवा मां हीरा देवी गाढ़ा चौक के निकट चाय दुकान की करती है।
Madhubani News|Ladniya News| शादी के हो गए थे अठारह से अधिक साल, मगर पिटाई का जारी था सिलसिला
आवेदिका ने 18-19 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री आरती देवी की शादी हिंदू रीति रिवाज से अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के मरुकिया गांव निवासी 40 वर्षीय कपिलदेव राय के साथ बड़े ही धूमधाम से की थी। शादी के बाद मृतका ने एक पुत्र एवं एक पुत्री को जन्म दिया। मृतका आरती के साथ ससुराल वाले अक्सरहां मारपीट एवं गलत व्यवहार करते थे।
Madhubani News| Ladniya News| कुछ दिनों से मायके में रह रही थी आरती, मगर रात में जो हुआ…
करीब डेढ़ माह पूर्व से आरती अपने मायके बेलाही पंचायत के गाढ़ा गांव में अपने बच्चों के साथ रह रही थी। घटना की रात अन्य दिनों की तरह कमरा बंद कर मृतका अपने बच्चे एवं पति के साथ सो गई। अन्य दिनों की तरह मृतका की मां हीरा देवी करीब तीन बजे दुकान खोलने के लिए उठी। कमरा खुला था। मेरी पुत्री आरती और उसके कमरे में नहीं थे।
Madhubani News| Ladniya News| कमरे का गेट खुला था
कमरे का गेट खुला था। आवेदिका ने अपने परिजनों के साथ दोनों की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उनका कोई आता पता नहीं चला। बाद में हीरा देवी ने अपने दामाद के मोबाइल पर रिंग किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।
Madhubani News| Ladniya News| आरती की हो चुकी थी हत्या, पति की तलाश में पुलिस की रेड
मंगलवार सुबह पोखर में शव की तलाश की गई तो पोखर के किनारे झाड़ी में मृतका का शव बरामद हुआ और उसके गले में साड़ी का फंदा लगा था। एसएचओ धनन्जय कुमार ने बताया कि मृतका की मां एवं अन्य लोगों के मुताबिक आरती कुमारी की हत्या उसके पति कपिलदेव राय एवं अन्य दो तीन लोगों ने मिलकर कर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।