back to top
22 नवम्बर, 2024
spot_img

Gaighat News| Muzaffarpur News| गायघाट में शराब के धंधेबाजों की दबंगई, जेल से छूटे, फिर जुटे तस्करी में, पुलिस की बन रही हर गांवों में लिस्ट

spot_img
spot_img
spot_img

Gaighat News| Muzaffarpur News| गायघाट में शराब के धंधेबाजों की दबंगई फिर दिखने लगी है। जेल से छूटने के बाद ऐसे तस्कर फिर (Liquor smuggling again active in Muzaffarpur’s Gaighat) से शराब तस्करी में जुट गए हैं।

Gaighat News| Muzaffarpur News| गायघाट पुलिस की नई प्लानिंग सामने आई है जहां…,

गायघाट पुलिस की नई प्लानिंग सामने आई है जहां, पुलिस की बन रही लिस्ट के बाद तस्करों पर शामत आने वाली है। जगह-जगह रेड मारने के साथ थानाध्यक्ष पुरुषोत्म यादव ने चौकीदारों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बाद नकेल की नई कवायद शुरू होगी।

Gaighat News| Muzaffarpur News| थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया

जानकारी के अनुसार,गायघाट में शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस की शामत आने वाली है। तस्कर के मंसूबों पर पानी फेरने की कवायद शुरू कर दी गई है। गायघाट पुलिस काफ़ी एक्शन में दिख रही है। लगातार शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया कि अब जगह जगह सूचना के आधार पर छापेमारी कर कारवाई की जा रही है। शराब के तस्करी को रोकने के लिए पुलिस किसी भी हद तक जा सकती है।

Gaighat News| Muzaffarpur News| शराब के दबंगों की बन रही हर गांव में सूची

खबर यह भी है कि शराब धंधेबाज दबंगई भी खुलेआम दिखा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जैसा लगता है कि बिहार में शराबबंदी है ही नहीं। थानाध्यक्ष पुरषोत्तम यादव ने बताया कि शराब के तस्करों को भी चिन्हित किया है। हर एक गांव में चौकीदार की ओर से शराब कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी मांगी गई है। कुछ लोग जेल से बाहर आने के बाद भी शराब तस्करी करने लगे हैं।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -