back to top
22 नवम्बर, 2024
spot_img

Madhubani News|Khutauna News| तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर, 6 फिट दूर बोनट पर गिरी महिला, मौत से उबले ग्रामीण, वैन को चालक समेत खदेड़कर पकड़ा

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News|Khutauna News| तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। जोरदार ठोकर के बाद महिला 6 फिट दूर बोनट पर जाकर गिर पड़ी। इस मौत से उबले लोगों ने पिकअप वैन को चालक समेत खदेड़कर पकड़ लिया। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

Madhubani News|Khutauna News|मौत से आक्रोशित लोगों ने पिकअप समेत चालक को खदेड़कर दबोचा

मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो से खुटौना संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई। टक्कर लगने से छह फिट दूर बोनट पर जा गिरी महिला की मौत को देखते हुए भाग रहे पिकअप वैन को चालक समेत ग्रामीणों ने पकड़ लिया। बाद में पुलिस (Woman dies after being hit by pickup in Madhubani) के हवाले कर दिया।

Madhubani News|Khutauna News| मुन्नी खातून हुईं एसएच-51 पर शुक्रवार की सुबह हादसे की शिकार

जानकारी के अनुसार, खुटौना प्रखंड के खुटौना थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमार से गुजरती सड़क एसएच-51 पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के चपेट में आने से 55 वर्षीया महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी, जिसकी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई। महिला की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशमार शेखटोल निवासी सुल्तान मंसूरी की 55 वर्षीय पत्नी मुन्नी खातून के रूप में हुई है।

Madhubani News|Khutauna News| नाजुक हालत को देखते दरभंगा डीएमसीएच रेफर करने के बाद भी नहीं बची जान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला 6 फिट उछल कर वाहन के बोनट पर जा गिरी।आनन-फानन में ग्रामीणों की ओर से महिला को खुटौना सीएचसी ले जाया गया जहां चिकत्सक ने नाजुक हालत को देखते हुए दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया। परंतु वहां पहुंचने से पूर्व महिला ने दम तोड़ दिया।

Madhubani News|Khutauna News| फुलपरास से आ रही पिकअप ने सड़क पार करने के दौरान कुचला

स्थानीय ग्रामीणों ने भागने की कोशिश कर रहे पिकअप चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि महिला टोकरी लेकर अपने किसी निजी काम से पूरब की तरफ जा रही थी। तभी सड़क एसएच-51 को पार करने के दौरान फुलपरास की तरफ से आ रही पिकअप वैन जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 32 जीबी 8069 है के चपेट में आ गई।

Madhubani News|Khutauna News| चालक और पिकअप वैन खुटौना पुलिस के कब्जे में

फिलहाल महिला के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, खुटौना पुलिस ने चालक तथा पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। गिरफ्तार चालक की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के मिर्जापुर डलोखर के निवासी मो.मंसूर आलम के रूप में बताई गई है।

Madhubani News|Khutauna News| मुंबई में करते हैं पति काम, हाल में गए थे मजदूरी के परदेश

वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया गया, जिसे स्थानीय नेताओं के समझाने-बुझाने पर रोक दिया गया। मृतका के पति मुम्बई में रहकर मजदूरी करते हैं, जो कुछ दिन पहले ही गये थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -