Bihar Lok Sabha Election LIVE 🔴| Phase 6 Voting LIVE 🔴| 8 Seats LIVE 🔴| 57.45% Voting इसबार 3% Less Votes Cast के बीच सबसे पहले लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 संसदीय सीटों पर मतदान की खबरें जो संपन्न हो गया।
Bihar Lok Sabha Election LIVE 🔴| Phase 6 Voting LIVE 🔴| देशभर में 58.82 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज
देशभर में 58.82 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया। पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर छिटपुट झड़पों के बावजूद सबसे अधिक 78.19 प्रतिशत और जम्मू और कश्मीर में सबसे कम 51.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में 52.80 प्रतिशत, हरियाणा में 58.14 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 51.41 प्रतिशत, झारखंड में 62.16 प्रतिशत, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 54.32 प्रतिशत, ओडिशा में 59.72 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 54.02 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 78.19 प्रतिशत मतदान हुआ।
Bihar Lok Sabha Election LIVE 🔴| Phase 6 Voting LIVE 🔴| छठे चरण में बिहार के आठ सीटों पर हुए मतदान में कुल 55.45 प्रतिशत वोट पड़े
वहीं,लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार के आठ सीटों पर हुए मतदान में कुल 55.45 प्रतिशत वोट पड़े। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 58.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस प्रकार पिछली बार की तुलना में इस बार करीब तीन प्रतिशत मतदान कम हुआ है। बिहार के सीईओ एचआर श्रीनिवास ने मतदान के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि छठे चरण में वाल्मिकी नगर में 58.25, प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 59.75 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 57.30 प्रतिशत, शिवहर में 56.30 प्रतिशत, वैशाली में 58.50 प्रतिशत, गोपालगंज में 50.70 प्रतिशत, सीवान में 52.50 प्रतिशत और महराजगंज में 51.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
Bihar Lok Sabha Election LIVE 🔴| Phase 6 Voting LIVE 🔴| इन 86 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद
इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, सांसद संजय जायसवाल, जर्नादन सिंह सीग्रीवाल, वीणा देवी, पूर्व सांसद लवली आनंद, हेना शहाब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहार चौधरी, रितू जायसवाल, विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला सहित 86 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई।
Bihar Lok Sabha Election LIVE 🔴| Phase 6 Voting LIVE 🔴| सीवान में त्रिकोणीय, अन्य सात सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन में सीधा मुकाबला
जानकारी के अनुसार, वाल्मीकिनगर में 10, पश्चिम चंपारण में 8, पूर्वी चंपारण में 12, शिवहर में 12, वैशाली में 15, गोपालगंज (सु) में 11, सीवान में 13 और महाराजगंज में पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सीवान में त्रिकोणीय मुकाबला है जबकि अन्य सात सीटों पर एनडीए एवं इंडिया गठबंधन में सीधा मुकाबला है।
Bihar Lok Sabha Election LIVE 🔴| Phase 6 Voting LIVE 🔴| यहां इतने फीसद वोट, 3 फीसद कम
जानकारी के अनुसार, मतदान के बाद निर्वाचन विभाग में प्रेस कांफ्रेंस में बिहार के सीईओ एचआर श्रीनिवास ने बताया छठे चरण चुनाव में जहां 55.45 फीसद मतदान हुए जो 2019 में इन सीटों पर 58.47 फीसदी मतदान से इस बार करीब 3 फीसद मतदान कम हुआ है। इसमें वाल्मिकी नगर में 58.25, पश्चिम चंपारण में 59.75, पूर्वी चंपारण में 57.30, शिवहर में 56.30, वैशाली में 58.50, गोपालगंज में 50.70, सीवान में 52.50 और महराजगंज में 51.27 फीसद मतदान हुआ।