Elections Result 2024 LIVE 🔴| नीतीश और नायडू को हटा दें तो…यह सटासट, लपालप…खटाखट@king makers| जहां, लोकसभा चुनाव 2024। पूरी तरह से बीजेपी को निचोड़कर रख दिया। कहां, चार सौ पार का नारा कहां। अब चंद्रबाबू नायडू का सहारा…क्या यह झटका सटासट, लपालप… खटाखट मिल रहा है। जहां, बिहार के किंग मेकर नीतीश कुमार की भी भौं चौड़ी हो चुकी है। भले, दिल्ली की गली,सातों सीटें बीजेपी, मध्यप्रदेश की सीटें,गुजरात की सीटें…मनेर की लड्डू खाने का मौका भले दे, मगर, राजस्थान, यूपी, बिहार ने जो दिखाया, किंकमैकर तो उभरेंगे ही…। ऐसे में, नीतीश कुमार जिस जगह खड़े हैं, वहां उनके लिए जो चुनौती थी, वह था, पार्टी का अस्तित्व बचाना। इसमें वह कामयाब हो चुके हैं। अब, दिल्ली और बिहार की सत्ता में कहां खुद को देखेंगे…यह समय बताएगा। कारण, जो कयास थे, बीजेपी को नीतीश कुमार ले डूबेंगे…वह कयास धड़ाम हो चुका है। नीतीश कुमार हैं, सबके हैं, विकास पुरुष हैं। तय हो चुका है। जनता आज भी उनसे कनेक्ट है। साफ है।
Elections Result 2024 LIVE 🔴| कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री इस्तीफा दें।
जो बयान लगातार (Nitish and Naidu became king makers) आ रहे हैं। फोन की घंटी जिस तेजी से घनघना रही हैं। उससे साफ हो गया है कि बीजेपी की मुश्किलें आसान नहीं हेैं। तत्काल कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री इस्तीफा दें। ऐसे में,पहले भाई विरेंद्र और अब सांसद मनोज झा का जो बयान आया है, वह भी चुनावी परिणाम के बीच कई मायने निकाल रहे। पीडीपी क्या करेगी…।
Elections Result 2024 LIVE 🔴| एनडीए के दो सहयोगी दल ऐसे हैं, जो सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं
एनडीए के दो सहयोगी दल ऐसे हैं, जो सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं। 290 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद भी भाजपा टेंशन में है। ये दो सहयोगी दल में एक नीतीश कुमार की जेडीयू है तो वहीं अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही टीडीपी है। टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू हैं। दोनों पार्टी के खाते में 15 और 16 सीटें आती दिख रही हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया भी इन्हीं दोनों को पार्टियों को लुभाकर एनडीए के तीसरी बार सरकार बनाने से रोकना चाहती है।
Elections Result 2024 LIVE 🔴| राजद सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही
जहां, राजद सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही उन्होंने अब तक आए रुझानों पर भी टिप्पणी दी है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी हो सकता है। अहंकार को बुरी तरह चोट लगी है। तानाशाही को चोट लगी है, नीतीश और नायडू को हटा दें तो बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है।
Elections Result 2024 LIVE 🔴| तेजस्वी ने कहा था कि चार जून के बाद बड़ा फैसला होगा
तेजस्वी ने कहा था कि चार जून के बाद बड़ा फैसला होगा। नीतीश जी तानाशाही के खिलाफ है। उन्हें आत्ममुग्धता की राजनीति नहीं पसंद है। इंडिया गठबंधन बनाने में नीतीश जी की भूमिका रही है। नीतीश कुमार देश में बड़ी लकीर खींचेंगे।
Elections Result 2024 LIVE 🔴| चंद्रबाबू नायडू तो 2019 में हमारे साथ लड़े थे। हमें पता है
राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि काउंटिंग की रफ्तार बिहार में धीरे है। अन्य राज्यों की अपेक्षा नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में है वह एक बड़ा फैसला लेंगे। चंद्रबाबू नायडू तो 2019 में हमारे साथ लड़े थे। हमें पता है कि उनके जेहन में भी चल रहा होगा कि विकल्प देश के समक्ष आए। क्योंकि जनता ने तानाशाही की प्रवृत्तियों को खारिज कर दिया है। मैंने पहले भी कहा है कि इंडिया गठबंधन की नींव उन्होंने ही रखी थी।
Elections Result 2024 LIVE 🔴| बीजेपी 17 और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर लड़ी
बिहार में 40 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी 17 और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर लड़ी। मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में यह बात सामने आई है कि जेडीयू का प्रदर्शन बीजेपी से बेहतर है। चर्चा है कि नीतीश कुमार की पार्टी से कांग्रेस नेतृत्व संपर्क में भी है।
Elections Result 2024 LIVE 🔴| पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाती तो दिख रही है
2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को एक तरह से झटका ही दिया है। हालांकि, पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाती तो दिख रही है, लेकिन इसमें भी एक रुकावट है। चंद्रबाबू नायडू को एनडीए का संयोजक बनाए जाने को लेकर बात की गई है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू से ऐसे समय पर बात की जब कुछ देर पहले ही उनसे कांग्रेस के नेतृत्व ने संपर्क साधा था।
Elections Result 2024 LIVE 🔴| टीडीपी एनडीए में बीजेपी की सहयोगी है, ऐसे में
टीडीपी एनडीए में बीजेपी की सहयोगी है, ऐसे में अगर बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता है तो वो चाहती है कि उसके गठबंधन में शामिल दल साथ में बने रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआती राउंड की गिनती में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। टीडीपी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल होता है तो बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो सकता है।