back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 29, 2025

Elections Result 2024 LIVE 🔴| नीतीश और नायडू को हटा दें तो…यह सटासट, लपालप…खटाखट@kingMakers

सवाल यह भी पूछे जा रहे। राहुल गांधी का कद बढ़ा या घटा। सवाल यह भी, अगर, बीजेपी सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाती भी है। तो चुनौतियां क्या होंगी? पहले वाली ताकत तो बचती नहीं दिखती। पैर पर नहीं खड़े हो पाने की कमजोरी की ओर जो इशारा फिलहाल, चुनावी परिणामों के रूझान दे रहे, कठिन डगर तो जरूर हैं। जैसे ही, चुनावी परिणाम के बीच जोड़-तोड़ शुरू हो जाए। मतलब साफ, आंकड़े तेजी से बदलते मिलेंगे। एनडीए ही एक बारगी सरकार बनाने और बचने, दोनों की पाट में है। विपक्ष का जो खेल उत्तर प्रदेश और बिहार में दिखा। नुकसान में तो बीजेपी ही है। खुद के दम पर बहुमत से काफी दूर। मतलब हर नफस में कमजोरी के साथ बड़ी चुनौती। डॉक्टर की जरूरत पड़ गई, फिर मुमकिन तो कुछ बचा नहीं...

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

Elections Result 2024 LIVE 🔴| नीतीश और नायडू को हटा दें तो…यह सटासट, लपालप…खटाखट@king makers| जहां, लोकसभा चुनाव 2024। पूरी तरह से बीजेपी को निचोड़कर रख दिया। कहां, चार सौ पार का नारा कहां। अब चंद्रबाबू नायडू का सहारा…क्या यह झटका सटासट, लपालप… खटाखट मिल रहा है। जहां, बिहार के किंग मेकर नीतीश कुमार की भी भौं चौड़ी हो चुकी है। भले, दिल्ली की गली,सातों सीटें बीजेपी, मध्यप्रदेश की सीटें,गुजरात की सीटें…मनेर की लड्‌डू खाने का मौका भले दे, मगर, राजस्थान, यूपी, बिहार ने जो दिखाया, किंकमैकर तो उभरेंगे ही…। ऐसे में, नीतीश कुमार जिस जगह खड़े हैं, वहां उनके लिए जो चुनौती थी, वह था, पार्टी का अस्तित्व बचाना। इसमें वह कामयाब हो चुके हैं। अब, दिल्ली और बिहार की सत्ता में कहां खुद को देखेंगे…यह समय बताएगा। कारण, जो कयास थे, बीजेपी को नीतीश कुमार ले डूबेंगे…वह कयास धड़ाम हो चुका है। नीतीश कुमार हैं, सबके हैं, विकास पुरुष हैं। तय हो चुका है। जनता आज भी उनसे कनेक्ट है। साफ है।

- Advertisement -

Elections Result 2024 LIVE 🔴| कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री इस्तीफा दें।

जो बयान लगातार (Nitish and Naidu became king makers) आ रहे हैं। फोन की घंटी जिस तेजी से घनघना रही हैं। उससे साफ हो गया है कि बीजेपी की मुश्किलें आसान नहीं हेैं। तत्काल कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री इस्तीफा दें। ऐसे में,पहले भाई विरेंद्र और अब सांसद मनोज झा का जो बयान आया है, वह भी चुनावी परिणाम के बीच कई मायने निकाल रहे। पीडीपी क्या करेगी…।

- Advertisement -

Elections Result 2024 LIVE 🔴| एनडीए के दो सहयोगी दल ऐसे हैं, जो सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं

एनडीए के दो सहयोगी दल ऐसे हैं, जो सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं। 290 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद भी भाजपा टेंशन में है। ये दो सहयोगी दल में एक नीतीश कुमार की जेडीयू है तो वहीं अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बंपर जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रही टीडीपी है। टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू हैं। दोनों पार्टी के खाते में 15 और 16 सीटें आती दिख रही हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया भी इन्हीं दोनों को पार्टियों को लुभाकर एनडीए के तीसरी बार सरकार बनाने से रोकना चाहती है।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  OTT Release: नए साल पर मनोरंजन का बंपर धमाका! देखें इस हफ्ते आएंगी कौन सी फिल्में और वेब सीरीज

Elections Result 2024 LIVE 🔴| राजद सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही

जहां, राजद सांसद मनोज झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कही है। साथ ही उन्होंने अब तक आए रुझानों पर भी टिप्पणी दी है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी हो सकता है। अहंकार को बुरी तरह चोट लगी है। तानाशाही को चोट लगी है, नीतीश और नायडू को हटा दें तो बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है।

Elections Result 2024 LIVE 🔴| तेजस्वी ने कहा था कि चार जून के बाद बड़ा फैसला होगा

तेजस्वी ने कहा था कि चार जून के बाद बड़ा फैसला होगा। नीतीश जी तानाशाही के खिलाफ है। उन्हें आत्ममुग्धता की राजनीति नहीं पसंद है। इंडिया गठबंधन बनाने में नीतीश जी की भूमिका रही है। नीतीश कुमार देश में बड़ी लकीर खींचेंगे।

Elections Result 2024 LIVE 🔴| चंद्रबाबू नायडू तो 2019 में हमारे साथ लड़े थे। हमें पता है

राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि काउंटिंग की रफ्तार बिहार में धीरे है। अन्य राज्यों की अपेक्षा नीतीश कुमार किंग मेकर की भूमिका में है वह एक बड़ा फैसला लेंगे। चंद्रबाबू नायडू तो 2019 में हमारे साथ लड़े थे। हमें पता है कि उनके जेहन में भी चल रहा होगा कि विकल्प देश के समक्ष आए। क्योंकि जनता ने तानाशाही की प्रवृत्तियों को खारिज कर दिया है। मैंने पहले भी कहा है कि इंडिया गठबंधन की नींव उन्होंने ही रखी थी।

Elections Result 2024 LIVE 🔴| बीजेपी 17 और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर लड़ी

बिहार में 40 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी 17 और नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर लड़ी। मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में यह बात सामने आई है कि जेडीयू का प्रदर्शन बीजेपी से बेहतर है। चर्चा है कि नीतीश कुमार की पार्टी से कांग्रेस नेतृत्व संपर्क में भी है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Land Disputes: अब एक कॉल पर मिलेगी ज़मीन संबंधी हर समस्या से निजात

Elections Result 2024 LIVE 🔴| पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाती तो दिख रही है

2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को एक तरह से झटका ही दिया है। हालांकि, पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाती तो दिख रही है, लेकिन इसमें भी एक रुकावट है। चंद्रबाबू नायडू को एनडीए का संयोजक बनाए जाने को लेकर बात की गई है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चंद्रबाबू नायडू से ऐसे समय पर बात की जब कुछ देर पहले ही उनसे कांग्रेस के नेतृत्व ने संपर्क साधा था।

यह भी पढ़ें:  न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज: क्या भारतीय क्रिकेट टीम करेगी बड़े बदलाव?

Elections Result 2024 LIVE 🔴| टीडीपी एनडीए में बीजेपी की सहयोगी है, ऐसे में

टीडीपी एनडीए में बीजेपी की सहयोगी है, ऐसे में अगर बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता है तो वो चाहती है कि उसके गठबंधन में शामिल दल साथ में बने रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआती राउंड की गिनती में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है। टीडीपी विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल होता है तो बीजेपी के लिए सरकार बनाना मुश्किल हो सकता है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

वैश्विक वित्तीय प्रणाली में उठा-पटक: डॉलर का भविष्य और सोने की नई भूमिका

Dollar's Future: 2025 का साल वैश्विक अर्थव्यवस्था और राजनीति में एक नए युग की...

Madhubani News: मधुबनी के विकास कार्यों में आएगी तेजी, जन शिकायतों पर सीधी कार्रवाई

Madhubani News: विकास की गाड़ी को रफ्तार देने और जनता की समस्याओं को सुलझाने...

Amit Shah Assam में गरजे, कहा : गोपीनाथ बोरदोलोई न होते तो पूर्वोत्तर भारत का हिस्सा नहीं होता

Amit Shah Assam: असम का सांस्कृतिक हृदय एक बार फिर धड़क उठा है, जहाँ...

ध्रुव जुरेल का तूफान! विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा पहला लिस्ट ए शतक, टीम इंडिया की दावेदारी हुई मजबूत

Dhruv Jurel: क्या कमाल का खिलाड़ी है ये! मैदान पर उतरते ही बल्ले से...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें