back to top
1 सितम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News| Singhwara News| फैजाबाद की युवती से प्रेम अगन…भरवाड़ा के PNB Manager को ले डूबी इश्कबाजी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| Singhwara News| फैजाबाद की युवती से प्रेम अगन में बुरी तरह उलझ गए हैं…भरवाड़ा के PNB Manager। उत्तर प्रदेश की युवती (Loving Faizabad’s girl) से इश्कबाजी में फिलहाल, बैंक मैंनेजर (Bharwada’s PNB manager) उत्तर पुलिस के रडार पर है। जहां, भरवाड़ा पीएनबी बैंक के शाखा प्रबंधक प्रेम की मकड़जाल में ऐसे उलझे, फैजाबाद पुलिस उन्हें उठा ले गई। अब, बैंककर्मी से लेकर परिजन, हलकान हैं। आखिर, मैंनेजर साहेब के साथ क्या हो गया‌? दरअसल, हुआ कुछ नहीं। मैंनेजर साहेब love affairs में फंस गए। अब, इस इश्क में कई पेंच हैं, जिनसे दो चार इन्हें होना होगा।

Darbhanga News|Singhwara News| मुजफ्फरपुर बोचहां के रहने वाले हैं कुंदन

जानकारी के अनुसार,मुजफ्फरपुर के बोचहां के रहने वाले हैं दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा के भरवाड़ा नगर पंचायत स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार। वह हर दिन की तरह,अपने निवास स्थान से बैंक के लिए निकले। लेकिन, बैंक पहुंच नहीं सके। वैसे, इनका रिकार्ड रहा है कि वह समय से पहले बैंक पहुंच जाया करते थे। लेकिन, गुरुवार को ऐसा नहीं हुआ। फिर क्या था। बैंककर्मी हलकान हो उठे। फोन की घंटी घनघनाने लगीं।

Darbhanga News| Singhwara News| दरअसल, यूपी की फैजाबाद की पुलिस इन्हें अपने साथ उठा ले गई।

बाद में जानकारी मिली, भरवाड़ा पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार का अपहरण हो गया। मगर, वह अपहरण नहीं था। दरअसल, यूपी की फैजाबाद की पुलिस इन्हें अपने साथ उठा ले गई। मामला, प्रेम प्रसंग से जुड़ा था, जिसमें पीड़ित युवती की शिकायत पर इनकी गिरफ्तारी हुई और यूपी की फैजाबाद पुलिस इन्हें अपने साथ लेकर चली गई।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

Darbhanga News| Singhwara News| अब इस पूरे मामले में नया मोड़ यह आया है

अब इस पूरे मामले में नया मोड़ यह आया है कि बात पुरानी है। एक कहानी है। यह इश्क का मामला है। जहां,भरवाड़ा पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक कुंदन कुमार पहले फैजाबाद में ही पोस्टेड थे। इस दौरान इनका एक युवती से प्रेम का रिश्ता कायम हो गया। प्रेम की अगन में दोनों जलने लगे। इस दौरान क्या-क्या हुआ, पुलिस इसकी तफ्तीश कर रही है। पूछताछ चल रही है। फिलहाल,फैजाबाद थाने में इनपर एफआईआर दर्ज है। पुलिसिया अनुसंधान जारी है।

Darbhanga News| Singhwara News| बोचहां में पत्नी परेशान हो गई। सिंहवाड़ा थाना से संपर्क साधा गया।

जानकारी के अनुसार, जब दस बजे तक प्रबंधक कुंदन कुमार भरवाड़ा शाखा नहीं पहुंचे तो इनकी खोज शुरू हुई। दरभंगा एचआरडी को जानकारी दी गई। परिजनों से संपर्क साधा गया। पता चला,बैंक मैनेजर कुंदन कुमार अपने निवास से स्कूटी लेकर साढे़ सात बजे भरवाड़ा शाखा ड्यूटी के लिए निकल चुके हैं। मगर पहुंचे नहीं। बोचहां में पत्नी परेशान हो गई। सिंहवाड़ा थाना से संपर्क साधा गया। पता चला, मोबाइल लोकेशन मुजफ्फरपुर गायाघाट थाना अंतर्गत बेरूआ के पास का दिखा। जब सभी बेरूआ पहुंचे।

Darbhanga News| Singhwara News| जब दस बजे तक प्रबंधक कुंदन कुमार भरवाड़ा शाखा नहीं पहुंचे

वहां एक होटल पर उनकी स्कूटी लगी थी। मालूम पड़ा, बोचहां से पीछा करते आ रही पुलिस उन्हें उठा ले गई है। बाद में जानकारी मिली वह यूपी के फैजाबाद की पुलिस थी।

यह भी पढ़ें:  महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

Darbhanga News| Singhwara News| मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया

इधर, मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया, बैंक मैनेजर का अपहरण नहीं हुआ है। यूपी फैजाबाद के कोतवाली थाना में मैनेजर कुंदन कुमार के खिलाफ किसी युवती की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने अपना काम किया है। अधिकारिक रूप से कोई जानकारी बोचहा पुलिस को नहीं दी गई है।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें