back to top
9 अक्टूबर, 2024
spot_img

National Politics|Bihar Politics| तिरी उमीद पे ठुकरा रहा हूं I.N.D.I.A को….CM Nitish ने ठुकराया PM पद…मोदी तेरे लिए…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

सीएम नीतीश पीएम बनें। यह चाहत, जदयू के अंदर ज्वार बनकर उभरता रहा है। लगातार मांगें उठती रहीं हैं। मगर, बार-बार नीतीश कुमार की ओर से स्पष्ट किया जाता रहा, वह पीएम की रेस में नहीं हैं। जब इंडिया गठबंधन की नींव पड़ी। जड़ में चिंतन में यही था, नरेंद्र मोदी को पीएम पद से हटाना। भाजपा को केंद्र से भगाना। मगर, खुद से आहत, नीतीश ने इंडिया का साथ छोड़ने का फैसला लिया। और, अब उसी पीएम नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में सबसे आगे नीतीश कुमार चल रहे हैं। आखिर, राजनीति की ऐसी अध्याय...जहां, फिलहाल, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद फिर से एकबार वहीं मांगें उठीं। वहीं, आवाजें सुनाईं पड़ी। बिहार में पोस्टर लगे, टाइगर अभी जिंदा है। मगर, नीतीश कुमार ने स्पष्ट समर्थन बतौर पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में देते हुए अपना रुख साफ कर दिया। उन्होंने एनडीए का साथ दिया। मोदी सरकार बनाने में अपनी भागीदारी तय कर दी। उन्हें पीएम मान लिया। अपना समर्थन पत्र भी सौंप दिया। ऐसे में, इंडिया की ओर से नीतीश कुमार को पीएम पद का ऑफर कागजी ही सही सियासी हलकों में बेचैनी के साथ है। जहां, सरकार बनाने में कोई भी अकेले अपने बूते स्थिति में नहीं हैं। अकेली पार्टी जादुई छड़ी के लिए आंकड़ों की ही जुगाड़ में है। फिलहाल, एनडीए ने बाजी मार ली है। फिर से एकबार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। नीतीश ने कह दिया है, वह पीएम की रेस में नहीं हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ही रहेंगे। इंडिया को अभी थोड़ा इंतजार का मजा लेना ही पड़ेगा...?लोकसभा चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 12 सीटें आई हैं। आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की है। यानी ये दोनों नेता नई केंद्र सरकार के गठन में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, नीतीश कुमार ने इंडिया अलायंस के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। वह पीएम नहीं बनेंगे। नीतीश कुमार एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं।

spot_img
Advertisement
Advertisement

National Politics|Bihar Politics| तिरी उमीद पे ठुकरा रहा हूं I.N.D.I.A को….CM Nitish ने ठुकराया PM पद…@मोदी तेरे लिए…। फिलहाल, राजनीतिक गलियारों की सबसे बड़ी खबर यही है। जहां, पीएम का पद नीतीश कुमार ने ठुकरा दिया है।

National Politics|Bihar Politics| इंडिया की ओर से पीएम पद का ऑफर नीतीश को मिला

इंडिया की ओर से पीएम पद का ऑफर नीतीश को मिला था। लेकिन, बकौल जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी…नीतीश कुमार को INDIA से पीएम बनाने का ऑफर मिला था। नीतीश कुमार ने ऑफर को ठुकरा दिया। यह कहा, नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे। अब पीछे देखने का सवाल ही नहीं है। अब नीतीश कुमार पीछे मुड़कर नहीं देंखेगे। जदयू महासचिव का इंडिया गठबंधन पर तंज़ कसते कहा, नीतीश को संयोजक बनाने से जिसने इनकार कर दिया। अब वहीं उन्हें पीएम पद के ऑफर दे रहे हैं।

National Politics|Bihar Politics| नीतीश कुमार ने कांग्रेस और अन्य दलों की ओर से दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर जनवरी में

उन्होंने कहा, केसी त्यागी ने कहा लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अपने बूते बहुमत पाने से चूक गई। पिछले दो चुनावों में भाजपा को बहुमत का आंकड़ा मिला था। लेकिन इस बार सरकार बनाने के लिए भाजपा को अपने सहयोगी दलों की भी जरुरत है क्योंकि उसके पास पर्याप्त सीटें नहीं हैं। मगर, नीतीश कुमार ने कांग्रेस और अन्य दलों की ओर से दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर जनवरी में एनडीए में वापस लौटने के लिए मजबूर हो गए। अब पीछे मुड़कर देखने का कोई सवाल ही नहीं हैं। चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने कई बार यह बात कही है। हम जब एनडीए के एक मूल्यवान भागीदार हैं। हम नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे।

National Politics|Bihar Politics| नीतीश ने भाजपा से दोस्ती तोड़ ली।

जानकारी के अनुसार,2013 में भाजपा ने नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था। इस दौरान नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के आपसी रिश्ते सही नहीं बताए जा रहे थे। इसको लेकर नीतीश ने भाजपा से दोस्ती तोड़ ली। 2017 में वापस नीतीश एनडीए में आ गए। लेकिन 2022 में फिर अलग हो गए।

National Politics|Bihar Politics| इस बार नीतीश कुमार ने एक बार फिर 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम पद पर जाने से रोकने के लिए विपक्षी दलों को साधा

इस बार नीतीश कुमार ने एक बार फिर 2024 में नरेंद्र मोदी को पीएम पद पर जाने से रोकने के लिए विपक्षी दलों को साधा। इंडिया गठबंधन बनाया। लेकिन, पहले इंडिया नाम से नीतीश कुमार बिदक गए। बाद में वहां से अलग हो गए। ठीक लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के साथ आ गए। अब, फिर से नीतीश को साधने की कोशिश इंडिया की ओर से हो रही। लेकिन, अब कुछ नहीं होगा।

जरूर पढ़ें

DMCH गए थे दवा लेने, 14 दिन बाद Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 पर झाड़ी के पीछे मिला सिंहवाड़ा के 59 वर्षीय मिश्री यादव का शव

सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 के शोभन चौक के पास, एक बंद दुकान के परिसर में...

Darbhanga के बिरौल अनुमंडल में ‘उपद्रवियों पर शिकंजा’, SDM शशांक राज का सख्त फरमान: ‘गड़बड़ी या दबाव बर्दाश्त नहीं, इनको मिला — नोटिस, जानिए

आरती शंकर, बिरौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के...

Darbhanga के लहेरियासराय में ललिया देवी का नेटवर्क ब्रेक, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी — 57 लीटर बियर और 77 लीटर फ्रूटी शराब seize

प्रभाष रंजन, दरभंगा। लहेरियासराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सैदनगर मोहल्ले...

Darbhanga Police का ‘नशे पर प्रहार’, नशीली कफ सिरप का बड़ा जखीरा जब्त, 3 गिरफ्तार

प्रभाष रंजन, दरभंगा। कोतवाली थाना की पुलिस ने एसएसपी जगुनाथ रड्डी जलरड्डी के निर्देश...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें