Bihar News| Araria News| लो, बिहार में एक और निर्माणाधीन पुल गिरा। वारदात,अररिया जिला के सिखटी प्रखंड व कुर्साकाटा प्रखंड का है। जहां दोनों को जोड़ने वाला पड़रिया पुल अपने निर्माण के दौरान ही नदी के गर्भ में समा गया। बकरा नदी पर बन रहा सिखटी प्रखंड व कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला पड़रिया पुल अपने (Another under construction bridge in Bihar collapses, sinks into river) निर्माण के दौरान ही नदी के गर्भ में समा गया।
Bihar News| Araria News|बकरा नदी व कुर्साकाटा के बीच डोमरा बांध पर
जानकारी के अनुसार,बकरा नदी व कुर्साकाटा के बीच डोमरा बांध पर पुल का निर्माण हो रहा था। पुल के निर्माण को लेकर हाल के दिनों में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ यह बात तय हुई थी कि बाढ़ से पूर्व पुल के और नदी के दोनों साइड में कटावरोधी कार्य किये जाएंगे। बहरहाल बातें तो बातें ही रह गई। ना तो कटावरोधि कार्य हीं हुआ। ना हीं पुल के निर्माण को लेकर संवेदक हीं जवाबदेह हुए।
Bihar News| Araria News|विभागीय अधिकारी के आंखों पर संवेदक की मेहरबानी का पर्दा
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर विभागीय अधिकारी के आंखों पर संवेदक की मेहरबानी का पर्दा नहीं पड़ता तो आज बकरा नदी पर बन रहा पड़रिया पुल नदी के गर्भ में नहीं समाता। जिस पुल पर आवागमन के लिए वर्षों से लोग प्रतीक्षारत हैं।
Bihar News| Araria News|12 करोड़ से नदी को किनारे तक को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन
लोगों ने कहा कि यह पुल जब बना तो पहली बार नदी का किनारा बाढ़ के कारण दूर हो गया था। इसके बाद 12 करोड़ रुपए की लागत से नदी को किनारे तक को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण शुरू हुआ लेकिन विभागीय लापरवाही व संवेदक की अनियमितता पूर्वक कार्य के कारण पुल बकरा नदी के गर्भ में समा गया और करोड़ रुपए का नुकासन के साथ साथ लोगों को उम्मीदें भी पुल के बहने के साथ साथ बह गई।