प्रवीण ठाकुर, Madhubani News| Basopatti News | हैवान था मेरा पति… हां…मार डाला… मालिक यादव हत्याकांड@72 घंटे में खुलासा। दोनों पत्नियों ने रची हत्या की साजिश…कहा हैवान था मार डाला। उद्भेदन: वीरपुर ग्वाला टोल में राम प्रसाद यादव उर्फ मालिक यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया महज 72 घंटे में खुलासा। भाई व अन्य के सहयोग से मालिक की दोनों पत्नियों ने रची थी पति की हत्या की साजिश। कहा इंसान नहीं हैवान था मेरा पति। दोनों पत्नी, साला समेत एक अन्य को किया गिरफ्तार। देसी रायफल, दो कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस व 4 मोबाइल पुलिस ने किया बरामद। प्रेसवार्ता में जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने दी जानकारी। जहां,
Madhubani News| Basopatti News|मालिक यादव की गोली मारने व धारदार हथियार से काटकर हत्या की गुत्थी सुलझी
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के वीरपुर ग्वाला टोल में बीते गुरुवार को हुई हत्या के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यहां हत्यारा कोई और नहीं बल्कि मृतक की दो पत्नी, साला व अन्य सहयोगी ही हैं। पुलिस ने अपराधियों के कुबूलनामा बयान के आधार पर प्रेसवार्ता कर घटना का उद्भेदन किया है। गत गुरुवार को वीरपुर ग्वाला टोल में राम प्रसाद यादव उर्फ मालिक यादव की गोली मार व धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी थी।
Madhubani News| Basopatti News| पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार का त्वरित एक्शन, बड़ा खुलासा
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देशानुसार जयनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में बासोपट्टी थानाध्यक्ष के साथ पुलिस टीम गठित कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। शनिवार को पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मृतक की दोनों पत्नी, साला व एक अन्य सहयोगी शामिल थे। जिसका खुलासा गिरफ्तार आरोपियों ने अपने कबूलनामें में किया।पुलिस ने आरोपियों के बताये गए जगह से एक देशी रायफल, दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो खाली खोखा के साथ 4 मोबाइल भी बरामद किया है।
Madhubani News| Basopatti News| जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया
प्रेसवार्ता में जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि बीते 27 जून को सूचना मिली कि वीरपुर ग्वाला टोल अन्तर्गत राम प्रसाद यादव उर्फ मालिक यादव की हत्या हो गयी है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु थाना से प्रस्थान किया गया। वीरपुर ग्वाला टोल पहुंचने पर पाया की गोली एवं तलवार से मारकर राम प्रसाद यादव उर्फ मालिक यादव की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद विधिवत कागजात तैयार कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया।
Madhubani News| Basopatti News| जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया
हत्या में मृतक की मां पार्वती देवी के फर्द बयान के आधार पर बासोपटटी थाना कांड संख्यां 119/24 के तहत मामल दर्ज किया गया।एसडीपीओ जयनगर के नेतृत्व में बासोपट्टी थानाध्यक्ष के साथ एक टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी के मोबाइल से हत्यारों को बुलाकर घर पर बैठक कर हत्या करने की साजिश रची गयी।
Madhubani News| Basopatti News| प्लान के मुताबिक मनटूट देवी के भाई को शराब पिलाने का जिम्मा दिया गया
इस प्लान में आरोपी मनटूट देवी, राम कुमारी देवी, बबलू यादव ,सरोज कुमार मंडल एवं अन्य तीन-चार लोगों ने मिलकर योजना तैयार की। प्लान के मुताबिक मनटूट देवी के भाई को शराब पिलाने का जिम्मा दिया गया। शराब पिला घर पर लाकर पिस्टल सटाकर गोली मार दी गयी। मारने के बाद दोनों पत्नियों की ओर से अन्य आरोपियों की ओर से चेहरा को काट दिया गया।
Madhubani News| Basopatti News| घर से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद
अनुसंधान के क्रम में आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर वीरपुर गांव के ही सुरदास के घर से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया। जिसके आधार पर बासोपट्टी थाना कांड सं 121/24, दिनांक 29.06.24 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। बता दें कि मृतक व्यक्ति का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। कई थाना में उसके विरुद्ध मामले दर्ज हैं।
Madhubani News| Basopatti News| वह आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति था
मृतक की पत्नियों ने अपने कबूलनामा में बताया कि वो आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति था। घर में हैवानियत व शोषण करना उसकी दिनचर्या में शामिल थी। जिससे तंग आकर सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, पुअनि अशरफ अली, पुअनि कंचन कुमार सिंह, पुअनि मधु कुमार सिंह,पुअनि प्रिया कुमारी, पुअनि गौरव कुमार,प्रशिक्षु पुअनि अलिसा सिंह,थाने की महिला सिपाही, बीएमपी सशस्त्र बल,डीएपी सशस्त्र बल एवं तकनीकी सेल के इंपू कुमारी, सुरेश कुमार, मनोहर कुमार शामिल थे।