back to top
31 अगस्त, 2024
spot_img

Darbhanga News| Singhwara News| सिंहवाड़ा नगर पंचायत….न नगर बना ना पंचायत बचा@जबावदेह कौन!@जबाव देगा कौन!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

@करीब 17 माह, दो दर्जन आरोपों का पुलिंदा...। जहां, सिंहवाड़ा नगर पंचायत सरकार के बने करीब उन्नीस माह बीत गए। इन उन्नीस माह में नगर पंचायत का आकार, प्रकार, इसकी व्यवस्था, इसका कार्य, आम लोगों की जवाबदेही, पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा मिलने का लाभ। कहीं कुछ ना दिखा। करीब दो दर्जन शिकायतों की फाइलें, उन कूड़ों-कचरों के बीच पड़ी है, जो सिंहवाड़ा नगर पंचायत का फिलहाल शोभा बना है। यहां के मुख्य पार्षद प्रेम कुमार, आखिर करें क्या?कहां जाएं? किससे फरियाद करें? कौन सुनेगा? जहां, करीब दो दर्जन आवेदन के साथ मुख्य पार्षद प्रेम कुमार हर उस कार्यालय, हर उस अधिकारी तक लेकर गए। अधिकारियों को अपनी पीड़ा सुनाई। उन्हें सिंहवाड़ा का सूरत-ए-हाल दिखाया। समझाया, निदान की मांग की...। मगर... किसी ने सुनना गंवारा नहीं समझा। यही वजह है। सिंहवाड़ा नगर पंचायत आज उपेक्षित, समस्याओं के बीच, कूड़े दान बना है। मुख्य पार्षद प्रेम कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा, किससे कहूं। हर तरफ मनमानी है। यहां एनजीओ की बहाली में चेहरे पसंद किए गए। अपनों की बहाली कर ली गई। सब कुछ मनमाने तरीके से। हालात यह, साफ-सफाई देखनी हो, एकबार सिंहवाड़ा नगर पंचायत की परिक्रमा कर लीजिए। मुख्य पार्षद श्री कुमार ने सीधा आरोप जड़ा, नौ महीनें में एक बार अधिकारी आए। बार-बार आय व्यय ब्यौरा दिखाने के लिए कहा गया। हर बार इनकार। ऐसे में, यही सवाल आखिर ....नगर पंचायत सिंहवाड़ा कैसे चमकेगा सरकार....? कौन है कसूरबार? कौन करेगा न्याय? यहां की जनता क्यों भुगते? जवाब देगा कौन? उन दो दर्जन फाइलों को टटोल लीजिए...कोई अधिकारी बचा नहीं...जहां तक ना पहुंचा हो सिंहवाड़ा की बात...मगर...व्यवस्था की बदबू में सिंहवाड़ा आज भी बजबजा रहा है....। जवाबदेह कौन?

spot_img
Advertisement
Advertisement

तीश चंद्र झा, Darbhanga News| Singhwara News| सिंहवाड़ा नगर पंचायत ….न नगर बना ना पंचायत बचा@जबावदेह कौन!@जबाव देगा कौन! वजह साफ है। यहां सिंहवाड़ा में विकास ठप है। सत्रह माह में सत्रह तरीके के झमेले में फंसा यहां का विकास रेंग भी नहीं रहा। चलेगा कैसे? विकास की राह जनता देख रही। आंखें पथरा गईं। विकास लाचार बना बैठा है। जनता की उम्मीद, चलो पंचायत से निकलकर नगर पंचायत का दर्जा मिला। सब खोखला हो गया। साहेब…यहां तो विकास नगर पंचायत बनते ही बीमार पड़ गया। उसकी जड़ें हिल गईं। ऐसे में कसूरवार कौन है? इसकी तलाश कौन करेगा? आखिर इन सत्रह महीनों का हिसाब कौन देगा? जवाबदेही किसकी है? किसकी बनती है? यहां तो फाइलों में परेशानी अधिकारियों के टेबल पर दौड़ती रहीं। मगर, निदान कहीं दिखा नहीं। समाधान कहीं से निकला नहीं। सत्रह महीनें बीत गए…जहां…

Darbhanga News| Singhwara News| संदेह के घेरे में समस्त संसाधन, जवाब का इंतजार…क्रियाकलापों की फेहरिस्त लंबी है

बेनीपुर में मुख्य पार्षद सहित अन्य सदस्यों से जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाने वाले कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार बेनीपुर नगर परिषद समेत सिंहवाड़ा नगर पंचायत में भी अपने क्रियाकलापों को लेकर संदेह के घेरे में आ गए हैं। यहां सिंहवाड़ा में विकास चौपट हो चुका है। इन सत्रह महीनों में विकास की बाट हर कोई जोह रहा। मगर, सिंहवाड़ा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रेम कुमार इतने महीनों में सिर्फ प्रशासन से गुहार लगाते ही मिले। उनकी किसी ने सुनी नहीं। हर किसी को आवेदन देकर अपनी बातें रखीं। मगर, अब, नगर विकास एवं आवास विकास के संयुक्त सचिव ने पत्र भेजकर बिंदुवार स्पष्टीकरण की (Development stalled in Singhwada Municipal Council of Darbhanga) मांग की है।

Darbhanga News| Singhwara News| एक दिन आने की तारीख…वह भी फंसा पेंच में

जानकारी के अनुसार, कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार बेनीपुर नगर परिषद के साथ-साथ तीन अन्य जिसमें सिंहवाड़ा, हायाघाट एवं बहेड़ी नगर पंचायत के भी कार्यपालक पदाधिकारी के प्रभार में हैं। उन्होंने पदभार संभालते ही स्वयं का रोस्टर निर्धारित करते हुए सिंहवाड़ा में सप्ताह में एक दिन कार्यालय में उपलब्ध रहने की तिथि एवं दिन निर्धारित किया था।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

Darbhanga News| Singhwara News| एक दिन आने की तारीख…वह भी फंसा पेंच में

नगर पंचायत सिंहवाड़ा मुख्य पार्षद प्रेम कुमार कहते हैं… लेकिन, पिछले नौ माह में मात्र एक दिन ही कार्यालय में उपलब्ध हो पाए। फलस्वरूप नव गठित नगर पंचायत को नगर का दर्जा तो दे दिया गया लेकिन विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का संचालन के नाम पर बद से बद्तर स्थिति बनी हुई है। इससे नव गठित नगर पंचायत के नव निर्वाचित वार्ड पार्षद को भी आम जनता के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर उतारने से वंचित वार्ड पार्षदों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Darbhanga News| Singhwara News| कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध लगभग दो दर्जन से अधिक आरोपों की झड़ी

ऐसे में, नगर पंचायत सिंहवाड़ा मुख्य पार्षद प्रेम कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोपों की बौछार लगाते हुए जिले के उच्चाधिकारियों से लेकर विभागीय अधिकारियों एवं मंत्री नगर विकास एवं आवास से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मुख्य पार्षद श्री कुमार ने कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध लगभग दो दर्जन से अधिक आरोपों की झड़ी लगाई है।

Darbhanga News| Singhwara News| नौ माह में मात्र एक बैठक,आउटसोर्सिंग में मनमानी

इसमें, निर्वाचित वार्ड पार्षदों की उपेक्षा के साथ साथ नौ माह में मात्र एक बैठक आयोजित करने, एक भी विकास या कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारने के साथ सफाई कार्य में लगाए गए आउटसोर्सिंग में मनमानी पूर्ण रवैया अपनाने के साथ अभिलेख भी मुख्य पार्षद समक्ष प्रस्तुत नहीं करने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Rahul Gandhi की रैली में 'कांड', शुभम सौरभ ने कहा-मेरी बाइक ले गए Rahul Gandhi के 'सुरक्षा कंमाडों', हो गई चोरी, देखें VIDEO

Darbhanga News| Singhwara News| नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव राजीव शंकर ने

नगर पंचायत सिंहवाड़ा मुख्य पार्षद प्रेम कुमार के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव राजीव शंकर ने कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार को पत्र भेजकर पार्षदों को नजरंदाज कर मनमानी सहित अन्य आरोपों पर बिंदुवार स्पष्टीकरण की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में कोढ़ा गैंग...रात 8:15 बजे...चोरी और फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा, गैंगस्टर गिरफ्तार, बढ़ाई गई सुरक्षा

Darbhanga News| Singhwara News| कार्यमुक्त करने का अनुरोध विभाग को पत्र लिखकर

दूसरी ओर, नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए बताया कि चारों स्थान की दूरी और कार्य की अधिकता को लेकर फरवरी माह में ही सिंहवाड़ा नगर पंचायत से कार्यमुक्त करने का अनुरोध विभाग को पत्र लिखकर कर चुके हैं।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें