Darbhanga News| Kusheshwarsthan News | कैसा हादसा, भोजन में मौत बनकर गिरी छिपकिली, पोती मरी, दादा नाजुक। जहां, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां, भोजन में छिपकिली गिर गई। किसी को पता (Lizard falls into food in Darbhanga, girl dies) नहीं चल सका।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| खाने में मौत बनकर गिरी छिपकिली ने एक बच्ची की जान ले ली
मगर, मौत बनकर गिरी छिपकिली ने एक बच्ची की जान ले ली। जहां, छिपकिली वाला भोजन करने से एक परिवार की पोती की मौत हो गई है। वहीं,दादा की हालत गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| खाने के तत्काल बाद बेहोश होकर गिरी सोनम, मौत, दादा भी
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के इटहर पंचायत के समौरा गांव में सागर राय की पांच वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी अपने दादा दसरथ राय के साथ भोजन कर रही थी। इस दौरान सोनम भोजन करने के तुरंत बाद बेहोश होकर गिर गई। जब तक परिजन कुछ समझते तब तक उसकी मौत हो गई।
Darbhanga News| Kusheshwarsthan News| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान में चल रहा इलाज
वहीं, सोनम के 50 वर्षीय दादा दसरथ राय की तबियत भी बिगड़ने लगी। इसी दौरान परिजन ने दसरथ राय को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुशेश्वरस्थान में इलाज के लिए भर्ती कराया। दसरथ का इलाज जारी है। इस सम्बंध में सीएससी प्रभारी डॉ. भगवान दास ने बताया कि मरीज अभी इलाजरत है। खतरे से बाहर है।