शंकर कुमार सहनी। Darbhanga News|Biraul News| जीवछ पड़ गई काली…ये कैसा रोग, मछलियां भी मर रहीं बेचारींं। बिरौल प्रखंड के जीवछ नदी के (Darbhanga Jivach river water turns black) पोखराम कोणी घाट का पानी अचानक काला हो गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में भय और चिंता का माहौल है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News|Biraul News|मछलियों की होने लगीं मौत, पानी पशु लायक भी
पानी के इस परिवर्तन के कारण मछलियों की मौत होने (Darbhanga’s Jeevach river turns black) लगी है। स्थानीय निवासी राजू चौधरी, कौशल चौधरी और कमलेश चौधरी ने बताया कि पहले यह नदी साफ-सुथरी थी, लेकिन अब स्थिति बेहद खराब हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अब यह पानी न तो कृषि योग्य है और न ही पशुओं के पीने लायक।
Darbhanga News|Biraul News| पिछले साल भी इसी प्रकार पानी का रंग बदल गया था
पिछले साल भी इसी प्रकार पानी का रंग बदल गया था। और, लाखों मछलियां मर गई थीं। ग्रामीणों का शक है कि पानी में किसी प्रकार का रसायन या प्रदूषक तत्व मिलाया गया है। इससे बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
Darbhanga News|Biraul News| जीवनशैली और कृषि पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े
स्थानीय प्रशासन और पर्यावरण विभाग से तुरंत इस मामले की जांच की मांग की जा रही है। ताकि पानी में मौजूद हानिकारक तत्वों का पता लगाया जा सके। ग्रामीणों की मांग है कि नदी के प्रदूषण को रोकने के लिए त्वरित और प्रभावी उपाय किए जाएं, ताकि उनकी जीवनशैली और कृषि पर नकारात्मक प्रभाव न पड़े। इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और नदी को फिर से स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाया जाए।