shanker kumar sahni| Darbhanga News|Biraul News| 3 नए कानून के आए हो गए चार दिन, बिरौल में पहली FIR|बिरौल थाना क्षेत्र में गुरुवार को नए कानून के तहत चौथे दिन एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Darbhanga News|Biraul News| कलह में दोनों भाइयों का हमला, टूट गई हाथ की हड्डी
नवटोल गांव के निवासी बिंदेश्वर पोद्दार ने अपने भाई विनोद पोद्दार और जटाशंकर पोद्दार के खिलाफ मारपीट और लूटपाट (Biraul 3 of Darbhanga, first FIR in Biraul on the fourth day of new law) का आरोप लगाया है। बिंदेश्वर पोद्दार के अनुसार, चार दिन पूर्व जब वे अपने घर पर थे, तभी पूर्व की कलह को लेकर दोनों भाइयों ने उन पर हमला किया, जिससे उनके हाथ की हड्डी टूट गई।
Darbhanga News|Biraul News| जेब से 5 हजार कैश भी छीन लिए, थानाध्यक्ष अमृतलाल बर्मन ने बताया
जब परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी आरोपित भाइयों ने उनकी जेब से 5 हजार रुपये नगद छीन लिए और दरवाजे पर रखी साइकिल लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष अमृतलाल बर्मन ने बताया कि संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।