back to top
21 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News|Bahadurpur Bablu Murder Case| दोस्त की हत्या में दोस्तों के घर पुलिस@शिवम@गुगल@SHO Sunil Kumar

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News|Bahadurpur Bablu Murder Case| दोस्त की हत्या में दोस्तों के घर पुलिस@शिवम@गुगल@SHO Sunil Kumar| जहां, दोस्त के हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी दोस्त के घर पुलिस ने (Major action by Bahadurpur Police in Bablu Murder Case of Darbhanga) इश्तेहार चिपकाए हैं। जहां, अब बहादुरपुर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में जुट गई है।

Darbhanga News| Bahadurpur Bablu Murder Case| बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया

बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बबलू हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी लहेरियासराय थाना क्षेत्र (Bahadurpur police reached the house of the accused in Darbhanga Bablu Murder Case) सैदनगर के रहने वाले बिंदेश्वर राउत के पुत्र शिवम रावत व लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी निवासी डॉ.अनिल कुमार के पुत्र अभिषेक सौरभ उर्फ गूगल को के घर इश्तेहार चिपकाया है।

Darbhanga News|Bahadurpur Bablu Murder Case| एक मई बबलू का जन्मदिन था। वहीं, दो मई को

जानकारी के अनुसार, एक मई बबलू का जन्मदिन था। वहीं, दो मई को आईएस टैंक के रहने वाले सुमित रंजन का जन्मदिन था। जन्मदिन के दिन लगभग आधा दर्जन से अधिक दोस्त जन्मदिन की पार्टी बनाने सुमित रंजन के घर आए थे। सुमित रंजन जन्मदिन बनाने के बाद सभी दोस्त सभी आर एस टैंक स्थित तालाब पर गए। जहां किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई और बबलू की हत्या गोली मारकर कर दी गई।

Darbhanga News|Bahadurpur Bablu Murder Case| हत्या करने के बाद बबलू के शव को ठिकाना लगाने के लिए

हत्या करने के बाद बबलू के शव को ठिकाना लगाने के लिए बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा के जंगल में जाकर फेंक दिया था। और सभी खराब हो गए थे। उसके बाद पुलिस ने सुमित रंजन की मां और बहन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। फरार सुमित चेन्नई भाग गया था।

Darbhanga News|Bahadurpur Bablu Murder Case| हिरासत में लेने की सूचना मिली तो वापस दरभंगा आ रहा था

हिरासत में लेने की सूचना मिली तो वापस दरभंगा आ रहा था। जहां, सुमित ने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद पिस्टल और मोबाइल को तालाब में फेंक दिया गया था। हत्या में इस्तेमाल किए गए रिवाल्वर और मोबाइल की बरामदगी के लिए गोताखोर राय साहब पोखर में लगाया गया है। गोताखोर कई घंटे तक पिस्तौल और मोबाइल की बरामद की के लिए पानी में गोता लगाते रहे लेकिन मृतक का चश्मा ही सिर्फ मिल पाया। हालांकि अब तक पिस्तौल की बरामद की नहीं हो पाई है।

Darbhanga News|Bahadurpur Bablu Murder Case| दो मई 2024 की रात सदर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के रहने

जानकारी के अनुसार, दो मई 2024 की रात सदर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव के रहने वाले जयप्रकाश यादव के पुत्र बबलू कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने के बाद आरोपियों ने बबलू के शव को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के राधेपुरा गंगापट्टी नोनी पूल के पास सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया था। वहीं, पहचान को छुपाने के लिए एसीड जैसा पदार्थ पूरे शरीर पर डाल दिया था। हत्या करने के बाद सुमित रंजन सहित अन्य आप आई बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बरहेत्ता के रहने वाले अंकित कुमार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी अभिषेक सौरभ व सैदनगर के रहने वाले शिवम राउत फरार हो गए थे।

Darbhanga News|Bahadurpur Bablu Murder Case| सुमित की मां और बहन को थाना पर होने की सूचना मिली

अनुमान लगाया जा रहा है कि सुमित की मां और बहन को थाना पर होने की सूचना मिली हो तो सुमित थाना में सरेंडर कर दिया। मां और बहन को छोड़ दिया था। एक मई को बबलू का जन्मदिन था। वहीं, दूसरे दिन 2 मई को सुमित का जन्मदिन था। दोनों ने जन्मदिन की पार्टी आर एस टैंक पर हीं किया था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहां सुनी हुई थी और गोली मारकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा में मिली तस्करी की सूचना, एक्शन में वन प्रमंडल, शाही पक्षियों के साथ Madhubani में तस्कर Arrested!
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें