Darbhanga News| दरभंगा के Hotel में गंदा काम, Singhwara के Engineer ने किया Muzaffarpur की युवती से दुष्कर्म| जहां, दरभंगा में शादी का झांसा देकर शहर के एक होटल में दुष्कर्म की वारदात हुई है। मामले में (Rape।DeshajTimes.Com) महिला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जहां, युवती मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र की रहने वाली है। युवक दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मनकौली गांव के रहने वाले विनय झा के पुत्र अंकित कुमार झा है, जो पेशे से मेरीन इंजीनियर हैं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News| कोतवाली थाना से महज कुछ दूरी पर एक होटल में मिलने के लिए बुलाया
युवती ने आवेदन में लिखा है कि 16 फरवरी 2024 को कोतवाली थाना से महज कुछ दूरी पर एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। बात करने के दौरान युवक अंकित कुमार झा ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने युवती को बताया था कि 17 फरवरी 2024 को हुआ जहाज पर चला जाएगा।
Darbhanga News| डेढ़ महीने बाद जब उसे गर्भवती होने का पता चला
दबाव डालने पर वह युवक से मिलने कोतवाली थाना के पास पहुंची जहां युवक ने कुछ ही दूरी पर अवस्थित एक होटल के रूम में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। डेढ़ महीने बाद जब उसे गर्भवती होने का पता चला तो उसने अपने परिजनों को बताया। अंकित के घर वालों को जानकारी दी तो उन लोगों ने पुत्र से शादी करने का मन कर दिया।
Darbhanga News| दबाव बनाकर गर्भनिरोधक गोलियां खिला दी
युवती के गांव के रहने वाले मोनू ठाकुर ने दबाव बनाकर गर्भनिरोधक गोलियां खिला दी जिससे उसे गर्भपात हो गया। युवक से व्हाट्सएप के माध्यम से सारी जानकारी दी तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती के आवेदन पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है। महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि युवती के सहमति से मेडिकल सहित 164 का बयान दर्ज करवाया गया है।
Darbhanga News| भगवानपुर जानकीनगर की रहने वाले एक युवती ने भी शादी का
मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी। इधर, आपको बता दें, 15 मार्च 2024 को महिला थाना में उत्तर प्रदेश राज्य की वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर जानकीनगर की रहने वाले एक युवती ने भी शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इसमें महिला थाना की ओर से अब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया।
Darbhanga News| चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप कुमार झा वाराणसी से बुलाकर
युवती ने आवेदन में बताया था कि नगर थाना क्षेत्र के शुभंकर पूर्ण के रहने वाले बुद्धदेव झा के पुत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप कुमार झा वाराणसी से बुलाकर बगल में अवस्थित गुड लक रेस्ट हाउस में उनके साथ शादी का प्रलोभन देकर कई दिनों तक दुष्कर्म किया था। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप झा ने शादी से इनकार कर दिया था।
Darbhanga News| युवती ने यह अभी आरोप लगाया था
युवती ने यह अभी आरोप लगाया था कि नेहा झा नामक युवती भी उनके साथ अभद्र व्यवहार की थी। वहीं शादाब अख्तर, विकास ठाकुर, मां व पिता बुद्धदेव झा के द्वारा भी गाली गलौज और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाई थी। वरीय पदाधिकारी ने अनुसंधानक पर मामले को लेकर लापरवाही का भी आरोप लगाया गया है। अब तक संदीप झा की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।