
Darbhanga News| Mukesh Sahani Father Murder Case| देखें… Video| तालाब से हथियार की तलाश, क्या है लाल अलमीरा का रहस्य, क्या बताया डीआइजी बाबूराम ने देखें… Video|
विकासशील पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी के जीतन सहनी की हत्या को हुए 2 दिन बीत चुका लेकिन मामले का खुलासा अब तक नहीं किया गया है। मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी बुधवार को भी गांव में जाकर मामले की तहकीकात की है। पुलिस हर (Search for weapon in pond in Darbhanga Mukesh Sahni father murder case) बिंदु पर जांच कर रही है।
Darbhanga News| Mukesh Sahani Father Murder Case| रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ बताया जा सकता है।
डीआईजी ने बताया कि पटना से एसआईटी की टीम और दरभंगा के एसएसपी की ओर से ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में किए गए एसआईटी टीम की ओर से कल रात भर पूछताछ की गई आज भी की जा रही है। वहीं उन्होंने तीन ग्लास के बारे में उन्होंने बताया कि यह एसएफएल की टीम जांच के लिए ले गई है। रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ बताया जा सकता है।
Darbhanga News| Mukesh Sahani Father Murder Case| वही, जिस हथियार से हत्या की गई है उसकी बरामदगी के लिए बगल के तालाब का पानी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ के बाद अन्य लोगों से तार जोड़ने को लेकर जानकारी ली जा रही है। मोबाइल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है।
वही, जिस हथियार से हत्या की गई है उसकी बरामदगी के लिए बगल के तालाब का पानी निकलवाया गया है। ताकि हथियार की बरामद की जा सके। लाल अलमीरा के बारे में उन्होंने कहा कि लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर बही रखे गए थे।
Darbhanga News| Mukesh Sahani Father Murder Case| जीतन सहनी गांव के जरूरत मंद लोगों को ब्याज पर रुपया देते थे
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जीतन सहनी गांव के जरूरत मंद लोगों को ब्याज पर रुपया देते थे। रुपया लेने वाले से सिक्योरिटी में समान या कागजात लेते थे। उनके दरवाजे से दो बाइक को पुलिस जब्त किया गया है। वह भी सिक्योरिटी के रूप में रखा गया था। पुलिस इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
Darbhanga News| Mukesh Sahani Father Murder Case| डीआईजी ने बताया कि
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या मामले में मो कासिम सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। डीआईजी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। रात के 10 और 11 बजे के बीच चार लोग आए थे और उससे पहले भी कुछ लोग आए थे उन लोगों से भी पूछताछ की गई है।