back to top
31 अगस्त, 2024
spot_img

Madhubani News| Benipatti News| PWD Department ने Barricading कर छोड़ा, अंधेरे में टकराई दो बाइक, दो सवारों की मौत

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News| Benipatti News| PWD Department ने Barricading कर छोड़ा, अंधेरे में टकराई दो बाइक, दो सवारों की मौत| जहां, तिसियाही खनुआ टोल में (Bike collides with barricading in Madhubani, two killed) उच्चस्तरीय पुल पर भीषण हादसा हुआ है।

Madhubani News| Benipatti News| लोहे की बैरिकेडिंग में दो बाइकों की टक्कर

यहां, किए गए लोहे की बैरिकेडिंग में दो बाइकों की टक्कर हो गई। इसमें दो सवारों की मौत हो गई है। वहीं, एक घायल हैं। जख्मी ही हालत गंभीर है। जहां, पथ निर्माण विभाग की लापरवाही सामने है। विभाग ने बैरिकेडिंग कर छोड़ दिया। दूर से ही बैरिकेडिंग दिखे, इसकी कोई व्यवस्था नहीं की। नतीजा सामने है, दो  जिंदगी उजड़ गई।

Madhubani News| Benipatti News| PWD की लापरवाही, बीचों-बीच टकराई बाइक, ऑन द स्पॉट मौत 

बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के तिसियाही खनुआ टोल में क्षतिग्रस्त उच्चस्तरीय पुल के दोनों ओर पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से पुल पर परिचालन बंद करने के मकसद से किये गए बैरिकेडिंग में बुधवार की रात दो बाइक टकरा गई।

यह भी पढ़ें:  मधुबनी में ‘FIR पॉलिटिक्स’! रहिका का चौपाल बना Political Conflict + FIR + Election Heat का अखाड़ा, जानिए BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर को लेकर नया अपडेट

टक्कर इतना जोरदार था कि लोहे की बैरिकेडिंग से बीचों-बीच टकराने के कारण बाइक सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी से मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।


Madhubani News| Benipatti News| दोनों युवक रिश्ते में मौसेरे भाई थे और एक ही बाइक पर सवार थे

मृतक दोनों युवकों की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के अंधरी गांव के संतोष दास (30) एवं अरेर थाना क्षेत्र के बरही गांव के टूनटून दास (26) के रूप में हुई है। जबकि, अंधरी गांव के अशोक कुमार बताये जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दोनों युवक रिश्ते में मौसेरे भाई थे और एक ही बाइक पर सवार थे। वहीं जख्मी उक्त युवक दूसरी बाइक पर अकेले ही सवार थे। मृतक संतोष दास की बहन का ससुराल पिपरौन है, जहां एक भोज का आयोजन किया गया था।

Madhubani News| Benipatti News| दोनों युवक रिश्ते में मौसेरे भाई थे और एक ही बाइक पर सवार थे

उक्त तीनों युवक दो बाइकों से पिपरौन से भोज खाकर पुनः अंधरी लौट रहे थे। इस दौरान रात का समय रहने और क्षतिग्रस्त पुल की लोहा की बैटिकेडिंग पर किसी प्रकार की रौशनी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण तेज गति में रही दोनों बाइक क्षतिग्रस्त पुल के

यह भी पढ़ें:  मधुबनी में ‘FIR पॉलिटिक्स’! रहिका का चौपाल बना Political Conflict + FIR + Election Heat का अखाड़ा, जानिए BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर को लेकर नया अपडेट

किनारे अवैज्ञानिक तरीके से बनाए गए डायवर्सन से जाने के बजाए पुल होकर जानी चाही और फिर बैटिकेडिंग से टकरा गई। जहां बाइक सवार तीनों युवक लोहे से टकराते ही इधर उधर फेंका गए। तीनों युवक के सिर में काफी चोटें आयी हैं।

Madhubani News| Benipatti News| टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग जुटे

इधर, टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोग जुटे, फिर थाना पुलिस को सूचित किया गया। जहां थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गौतम कुमार के निर्देश पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची थाने की पुलिस टीम एवं दो एंबुलेंस से उक्त तीनों युवकों को उठाकर स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने संतोष दास व टूनटून दास को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी अशोक कुमार की स्थिति नाजुक रहने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है की जख्मी की स्थिति भी सिर फटने के कारण नाजुक रहने के कारण मधुबनी से दरभंगा रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  मधुबनी में ‘FIR पॉलिटिक्स’! रहिका का चौपाल बना Political Conflict + FIR + Election Heat का अखाड़ा, जानिए BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर को लेकर नया अपडेट

Madhubani News| Benipatti News| दोनों युवकों की स्पॉट मौत भी सिर फटने के कारण ही हुईं

वहीं, दो युवकों की स्पॉट मौत भी सिर फटने के कारण ही हुईं। बता दें कि पथ निर्माण विभाग द्वारा तिसियाही खनुआ टोल में क्षतिग्रस्त उच्चस्तरीय पुल पर आवागमन बंद करने के उदेश्य से दोनों ओर से लोहे का बैरिकेडिंग कर दिया गया है़। लेकिन बैरिकेडिंग आवागमन करने वाले बाइक चालकों को दूर से ही दिख जाय, इसकी कोई व्यवस्था नही की गयी है़। कहीं न कहीं विभागीय लापरवाही के कारण ही उक्त पुल पर दुर्घटना हुई, जिसमें अबतक दो युवकों की मौत हो चुकी है़। वहीं एक युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहा है़।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें