Madhubani News| तालाब में डूबने से दो मासूम भाई बहनों की मौत, बुझ गया परिवार का चिराग। जहां, तालाब में नहाने के दौरान एक ही परिवार के दो मासूम भाई बहनों की डूबने से मौत हो गई। स्वजनों,परिवार में कोहराम मचा है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Madhubani News| रखवारी गांव के गौशाला तालाब में नहाने के दौरान
अंधराठाढ़ी रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रखवारी गांव के गौशाला तालाब में नहाने के दौरान दो मासूम बच्चों 6 वर्षीय राघव व 8 वर्षीय रंजना की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान शम्भू मंडल के पुत्र 6 वर्षीय राघव कुमार और 8 वर्षीय सुपुत्री रंजना कुमारी के रूप में की गई है। प्रारंभिक जांच के बाद रूद्रपुर पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।
Madhubani News| रंजना पंद्रह दिन पहले ही महरैल मामा के गांव से अपने घर आयी थी
घटना शुक्रवार की है। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे बगल के तालाब में नहाने चले गये थे। जहां शायद वो गहरे पानी में जाकर डूब गये। रंजना पंद्रह दिन पहले ही महरैल मामा के गांव से अपने घर आयी थी। हादसे के वक्त मां घास लाने गयी थी। पिता शम्भू मंडल कोलकाता में मजदूरी करते हैं। कुछ देर बाद मां जब घर पर आई तो बच्चे को नहीं देखकर इधर-उधर खोजने लगी।
Madhubani News| रूद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा
इस दौरान गांव की ही एक महिला तालाब में नहाने गई। जहां उसके पैर से बच्ची का शव टकराया। उसके बाद उसे तालाब से बाहर निकाला। कुछ देर बाद दूसरे बच्चे को भी लोगों ने उसी तालाब से ढूँढकर बाहर निकाला। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बार बार वो सदमे से बेहोश हो रही थी। रूद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि घटना काफी दर्दनाक और आहत करने वाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।