Darbhanga News| Career News| Tata Motors, Sanand Gujarat में काम करने का सुनहरा मौका, Campus Selection 23 जुलाई को | जहां, 23 जुलाई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा परिसर में Quest alliance की ओर से Tata Motors, Sanand Gujarat में (Campus selection will be held in Darbhanga on 23rd July) अप्रेंटिसशिप और कंपनी ट्रेनी के लिए कैंपस सलेक्शन किया जाएगा।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा ने बताया है कि 23 जुलाई को Quest alliance की ओर से Tata Motors, Sanand Gujarat के लिए अप्रेंटिसशिप एवं कंपनी ट्रेनी के लिए कैंपस सेलेक्शन का आयोजन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा परिसर में निर्धारित किया गया है।
Darbhanga News| Career News| यह है निर्धारित योग्यता
उन्होंने कहा कि उपर्युक्त कैंपस सलेक्शन में वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 तथा वर्ष 2024 में एग्जाम देने वाले Mechanic Diesel, Fitter, Motor Mechanic Wireman, Welder, Machinist, Turner, Instrument Mechanic, Painter, Electrician and Other mechanical related ट्रेड के आईटीआई पास आउट और एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स कैंपस में भाग ले सकते हैं।
Darbhanga News| Career News| यह है निर्धारित योग्यता
उन्होंने कहा कि आईटीआई पास (एनसीवीटी/एससीवीटी) उम्मीदवार ही भाग ले सकेंगे।
उन्होंने कहा कि 18 से 25 वर्ष के 10वीं पास/12वीं पास के साथ-साथ आईटीआई उत्तीर्ण पुरूष एवं महिला उम्मीदवारों, जिनकी उम्र-18 से 25 वर्ष वे 23 जुलाई को पूर्वाह्न 10:00 बजे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा में लिखित एग्जाम और इंटरव्यू देने के उपरांत उपर्युक्त कंपनी में उनका सलेक्शन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चयन के उपरांत कंपनी की ओर से योग्य उम्मीदवारों का चयनअप्रेंटिसिप/ प्रशिक्षु के तौर अप्प्रेन्टिसशिप स्टाइपेंड के लिए 14,876 तथा कंपनी ट्रेनी के लिए 15,138 प्रतिमाह CANTEEN, UNIFORM, Medical, Group insurance (कम्पनी के नियमानुसार) दिया जाएगा। इसके साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को उक्त अवधि में अभ्यर्थी को निर्धारित स्टाइपेंड दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने के पश्चात् उनके प्रदर्शन के आधार पर नियोक्ता कम्पनी के द्वारा प्रमाण पत्र के साथ-साथ स्थायी नियुक्ति का अवसर भी प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त चयन कम्पनी के सेवा शर्ताें के अनुसार ही किया जायेगा। उम्मीदवार अपने स्तर से संतुष्ट होकर ही नियोजन प्रक्रिया में भाग लें।