Darbhanga News| कादिराबाद के घर में घुसकर तोड़फोड़, परिवार के लोगों पर लोहे की रॉड से हमला। जहां, दरभंगा विश्वविद्यालय थाने क्षेत्र के कादिराबाद में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने, पूरे परिवार पर लोहे की राड से हमला करने में एफआईआर दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने तहकीकात तेज कर दी है।
जहां, घर में घुसकर पहले (Darbhanga house vandalized and attacked) कादिराबाद निवासी राजा यादव की पत्नी कविता देवी के घर में तोड़फोड़ की गई। फिर मारपीट शुरू कर दी। इसको लेकर कविता देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया
जानकारी के अनुसार, मामले को लेकर कादिराबाद अलुआ पोखर निवासी रामसकल यादव, बब्लू यादव,मुस्कान यादव, बाबूलाल यादव, पवन यादव,बेबी देवी, चंदन साह को नामजद किया है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Darbhanga News| सात लोग घुस आए घर में
जानकारी के अनुसार,कविता देवी सोमवार की देर शाम काम करके अपने घर जैसे ही पहुंची कि मोहल्ले के ही राम सकलदेव यादव ने अपने सात लोगों के साथ घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा। जब कविता देवी ने विरोध किया। उनके साथ मारपीट की गई। उन्हें जख्मी कर दिया गया।
Darbhanga News| बचाव करने पहुंचे अन्य सदस्यों को पीटा
इतना ही नहीं, मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंची बेटी मोनिका कुमारी, अनुष्का कुमारी, देवर राजू यादव के साथ लोहे की राड से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया।
आसपास के लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तब जाकर सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया।