Darbhanga News| कबीरपुर का कुणाल निकला नशीली दवाओं का तस्कर| दरभंगा के बहादुरपुर थाना की पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी कबीरपुर गांव के रहने वाले कुणाल कुमार के रूप में हुई है। इसके पास (Kunal of Kabirpur, Darbhanga turns out to be a drug smuggler) से दो बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स जब्त किया गया है।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सोमवार को गस्ती के दौरान सूचना मिली कि कुणाल नशीली दवा लेकर घूम रहा है। उसे नशीली दवा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। कुणाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इधर जानलेवा हमले में लंबे समय से फरार चल रहे बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामनगर के रहने वाले वीरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि वीरेंद्र पासवान घर आया हुआ है। छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।