back to top
14 जनवरी, 2024
spot_img

Darbhanga News| देखें VIDEO, मनीगाछी में शिक्षिका अपहरण में इलू-इलू…प्रेम प्रसंग में फंसा अपहरण, मगर…बंद स्कूल हो गया शुरू, देखें VIDEO

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

Darbhanga News| देखें VIDEO मनीगाछी में शिक्षिका अपहरण में इलू-इलू…प्रेम प्रसंग में फंसा अपहरण, मगर…बंद स्कूल हो गया शुरू, देखें VIDEO|

प्राथमिक विद्यालय जगदीश उत्तरी के बंद पड़े शिक्षण कार्य में शादी भी है। अपहरण भी है। और बहुत कुछ है जो फिलहाल बंद स्कूल की किस्मत बयां करता है जहां डीपीओ ने इस स्कूल की किस्मत फिर से बहाल करते हुए बंद स्कूल जो रसोइया के सहारे हो चुका था, को फिर से एक नवजीवन दी है उसे चालू करवाया है। जहां, हाइवोल्टेज शिक्षिका अपहरण का मामला भी साफ हो गया। प्यार का पहला खत इसी स्कूल से लिखा गया जहां, प्रेम प्रसंग की अब गवाही शादी के जोड़े दे रहे हैं। देखें VIDEO|

Darbhanga News| पता तो पहले से था मगर आकस्मिक अवकाश की अर्जी देकर

मनीगाछी प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय जगदीशपचर (उत्तरी) में पठन-पाठन शुरू हो गया है। जहां, पदस्थापित सभी शिक्षकों के एक साथ अवकाश पर रहने से स्थिति काफी बदतर हो गई थी। स्कूल बंद हो गए थे। मगर, तत्काल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने मध्य विद्यालय जगदीशपुर के दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर शिक्षण कार्य चालू करवा दिया है।

Darbhanga News| 2 अगस्त से 8 अगस्त तक आकास्मिक अवकाश भर कर

जानकारी के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर उत्तरी में 198 बच्चे नामांकित हैं। विद्यालय में कुल पांच शिक्षक नियुक्त हैं। नियुक्त शिक्षकों में प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी एवं टीईटी शिक्षक पर अपने ही विद्यालय की शिक्षिका रोहिणी कुमारी के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद अचानक अवकाश का आवेदन विद्यालय के उपस्थिति पंजी में रखकर एवं पंजी में 2 अगस्त से 8 अगस्त तक आकास्मिक अवकाश भर कर गायब हो गए।

Darbhanga News| 31 जुलाई एवं 01 अगस्त को विद्यालय का अध्यापन कार्य बंद

वहीं, दुर्घटना ग्रस्त शिक्षक राम नारायण चौपाल के आकस्मिक अवकाश एवं प्रियंका कुमारी के मातृत्व अवकाश में चले जाने से एक साथ सभी शिक्षकों के अनुपस्थित हो जाने पर विद्यालय बंद हो गया था। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गत 31 जुलाई एवं 01 अगस्त को विद्यालय का अध्यापन कार्य बंद था। रसोइया की ओर से विद्यालय का संचालन किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga SSP Jagunath Reddy Jala Reddy का बड़ा ACTION, बिशनपुर और मब्बी थाने के दरोगाओं पर गिरी गाज

Darbhanga News| प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षक अनुपस्थित

गत 2 अगस्त को ग्रामीणों की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिली जानकारी पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसकी भौतिक जांच प्रखंड परियोजना प्रबंधक दुर्गा नंद प्रसाद से करवायी तो विद्यालय बंद था। प्रधानाध्यापिका सहित सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। रसोईए को बुलाकर विद्यालय को खोला गया।

Darbhanga News| मध्य विद्यालय से दो शिक्षकों माधव यादव और अशोक कुमार मिश्र की प्रतिनियुक्ति

जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर आनन फानन में जगदीशपुर गांव के ही मध्य विद्यालय से दो शिक्षकों माधव यादव एवं अशोक कुमार मिश्र की प्रतिनियुक्ति कर योगदान करबा कर शिक्षण कार्य चालू करवाया।

Darbhanga News| पता तो पहले से था मगर आकस्मिक अवकाश की अर्जी देकर

विद्यालय के अचानक बंद होने के पीछे की दिलचस्प कहानी के संबंध में बताया जाता है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी अपने बेटे के साथ नियमित रूप से विद्यालय आया करती थी। शैक्षणिक अवधि में उनका लड़का विद्यालय परिसर में ही रहता था।इसी दौरान विद्यालय में कार्यरत टी ई टी शिक्षिका रोहिणी कुमारी के साथ उनका प्रेम प्रसंग चलने लगा।

यह भी पढ़ें:  अचानक बहादुरपुर थाना पहुंचे और... फिर क्या हुआ ?

Darbhanga News| पता तो पहले से था मगर आकस्मिक अवकाश की अर्जी देकर

दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग की जानकारी वैसे तो सभी शिक्षकों को थी। लेकिन इस घटना में विशेष सहयोगी प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी एवं बैजू कुमार थे। लगातार एक वर्ष से भी अधिक समय से चल रहे प्रेम प्रसंग का अंत गत 30 जुलाई को हो गया। जब रोहिणी कुमारी प्रधानाध्यापिका के पुत्र के साथ एक आकस्मिक अवकाश का आवेदन देकर गायब हो गई। रोहिणी कुमारी मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के कनुआही गांव निवासी अशोक कुमार पाण्डेय की पुत्री हैं जो नियमित रूप से अपनी स्कूटी से विद्यालय आया करती थी।

Darbhanga News| प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी और शिक्षक बैजू कुमार नामजद

पुत्री के घर वापस नहीं होने पर उसके पिता ने गत 31 अगस्त को नेहरा थाना में अपनी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जिसमें प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी एवं शिक्षक बैजू कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसका कांड संख्या-49/2024 है।

Darbhanga News| अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद

अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद से ही वे दोनों विद्यालय से अनुपस्थित बताए जाते हैं। वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों एवं शिक्षकों ने बताया कि गत एक वर्ष से भी अधिक समय से विद्यालय में चल रहे इस प्रेम प्रसंग के लिए प्रधानाध्यापिका जिम्मेदार हैं। लोगों का कहना था कि आखिर किस परिस्थिति में प्रधानाध्यापिका का युवक पुत्र दिनभर विद्यालय परिसर में रहता था और उसे अपनी मां का समर्थन मिलता था।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में 4 कमरों का ताला तोड़, मचाया तांडव, 5 लाख की लूट, 2 साल पहले क्या हुआ था ?

Darbhanga News| टीईटी शिक्षिका रोहिणी कुमारी और प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी के पुत्र ने किसी मंदिर में

दूसरी ओर, विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय की टीईटी शिक्षिका रोहिणी कुमारी एवं प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी के पुत्र ने किसी मंदिर में शादी रचा ली है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को संदेश दे दिया है।

Darbhanga News| गायब प्रधानाध्यापिका और सहायक शिक्षक पर अब तक विभाग की कोई कार्रवाई नहीं

गत 2 अगस्त से बिना सूचना के गायब प्रधानाध्यापिका एवं सहायक शिक्षक पर अभी तक शिक्षा विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से शिक्षा विभाग पर भी अंगुली उठ रही है। शिक्षिका रोहिणी कुमारी की ओर से शिक्षण संस्थान में इस तरह का प्रेमालाप से स्कूल के बच्चों पर क्या असर हुआ होगा भगवान ही जानें। इस संबंध में डीपीओ एसएसए सह प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार के मोबाइल नंबर 8544411208 पर संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो सकी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें