

दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर युवती मर्डर केस मामले में तिरहुत आईजी शिवदीप लांडे एक्शन में आ गए हैं. अपराधी के खिलाफ के साथ-साथ अब मीडिया पर भी कार्रवाई की तैयारी में हैं. उन्होंने इसी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दे दी है. इस दौरान समाज की कुरीतियों को लेकर भावुक भी नजर आए.
शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यह कैसा समाज बना रहे हैं तो जाति-धर्म और समुदाय को लेकर कुरीति अपना रहे हैं. शिवदीप लांडे ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मुजफ्फरपुर की घटना पर सवाल उठाया. उन्होंने लिखा कि 12 अगस्त को मुजफ्फरपुर के पारो थाना के अंतर्गत एक नवयुवती की लाश मिलने की खबर प्राप्त हुई थी.
शिवदीप लांडे लिखा कि मैं ये पोस्ट इस मामले के विस्तृत जानकारी
खबर प्रप्ति के तुरंत बाद ही जिला पुलिस ने सभी मानकों को ध्यान में रखकर उचित कार्रवाई शुरू कर दी थी. सभी तथ्यों और गिरफ्तारियों के बाद ये मामला ऑनर किलिंग का पाया गया. शिवदीप लांडे लिखा कि मैं ये पोस्ट इस मामले के विस्तृत जानकारी साझा करने के लिए नहीं लिख रहा हूं, बल्कि इस केस से संबंधित सभी जानकारी एसएसपी मुजफ्फरपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में साझा कर दी गयी है. मैं आपके समक्ष दो बिन्दुओं पर बात करना चाहता हूं. उन्होंने इस दौरान समाज के लोगों से इन दो सवालों के जवाब भी मांगे हैं.
जहां हम बस जात-धर्म और समुदाय को आगे कर
आईजी ने कहा कि एक ऐसा समाज, जहां हम ऑनर किलिंग जैसी संगीन कुरीतियों को अपना लेते हैं. जहां हम बस जात-धर्म और समुदाय को आगे कर किसी भी अपराध को अंजाम दे देते हैं? दूसरी, इन सब बातों से ऊपर जो हमें समझने की जरुरत है कि बिना किसी भी तथ्य को जाने उस संदर्भ में विचार बनाकर लोगों को भ्रमित करना. उन्होंने घटना को लेकर कहा कि युवती की लाश मिलने के बाद ही अनेक यूट्यूब मीडिया वालों ने इसे सनसनी बनाते हुए बलात्कार की घटना बना दी.
किसी ने कहा कि स्तन कटा हुआ था
किसी ने कहा कि स्तन कटा हुआ था तो किसी ने सामूहिक बलात्कार बता दिया. एफएसएल रिपोर्ट्स इन बातों से विपरीत पाई गयी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसे पत्रकार पर घृणा आती है, जो कुछ व्यूवरशिप के लिए कोई भी काल्पनिक बातें बोलते हैं. आईजी ने कहा कि जरा सोचिये उस युवती की आत्मा को कितना कष्ट होता होगा.
लिहाजा मेरा सभी से ये अनुरोध है
लिहाजा मेरा सभी से ये अनुरोध है कि पहले तथ्य को जानिये और तब उस तरफ आवाज उठाइये. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर कार्रवाई का भी आदेश दिया. सभी सोशल मीडिया और यूट्यूब मीडिया, जिन्होंने मामले में बलात्कार का रूप या जातीय सदभाव बिगाड़ने का प्रयास किया है, उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी और उन चैनलों को बंद कराया जाएगा.








