

लोकसभा चुनाव के दौरान मधुबनी से टिकट नहीं मिलने पर बिफरे पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव (Devendra Prasad Yadav) ने उस दौरान पूर्णियां से निर्दल चुनाव लड़ रहे पप्पू यादव के समर्थन में उतरकर राजद की मुसीबत बढ़ा दी थी। वैसे भी, लगातार जीतने से पहले और जीतने के बाद भी पप्पू यादव राजद और खासकर तेजस्वी पर आक्रामक हैं हीं।
अब देवेंद्र यादव राजद को बाय बाय कहने के मूड में
मगर, अब देवेंद्र यादव राजद को बाय बाय कहने के मूड में आ गए हैं। अब देवेंद्र पीके यानि प्रशांत किशोर के जनस्वराज से जुड़ने जा रहे हैं। इस मिलन को राजद के दृष्टिकोण से बड़ा झटका माना जा रहा।
श्याम रजक ने शायराना अंदाज में बम फोड़ते राजद का दामन छोड़ दिया
जानकारी के अनुसार, हाल ही में श्याम रजक ने शायराना अंदाज में बम फोड़ते राजद का दामन छोड़ दिया। अब जबकि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में राजद को एक और झटका देते हुए पूर्व मंत्री श्याम रजक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव (Devendra Prasad Yadav) भी राजद का साथ छोड़ दिया है।
राजद को छोड़कर वह प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने जा रहे
राजद को छोड़कर वह प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने जा रहे हैं। कल यानि मंगलवार को वह पटना के ज्ञान भवन में आयोजित समागम में बतौर सदस्य जन स्वराज में शामिल हो जाएंगें।
समागम की अध्यक्षता भी देवेंद्र प्रसाद करेंगे
जानकारी के अनुसार, इस समागम की अध्यक्षता भी देवेंद्र प्रसाद करेंगे। वहीं, जन सुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। ऐन मौके पर देवेंद्र प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर के जन स्वराज से जुड़ने का ऐलान करने वाले हैं।




 
