Deputy CM Samrat Chaudhary ने कहा, राहुल गांधी की गोद में खेल रहे हैं लालू यादव जी, अरविंद केजरीवाल हैं बेशर्म| बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल (Deputy CM Samrat Chaudhary। DeshajTimes.Com) गांधी, लालू प्रसाद समेत दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर जमकर निशाना साधा।
कहा, कि लालू जी राहुल गांधी की गोद में खेल रहे हैं। आरक्षण के समर्थन में आज लालू प्रसाद राहुल गांधी की गोद में खेल रहे। कांग्रेस पूरी तरह से सबके सामने expose हो चुकी है। जब तक देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है आरक्षण को कोई छू नहीं सकता।
कांग्रेस पूरी तरह से सबके सामने expose हो चुकी है pic.twitter.com/LjoZ2CLnfi
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 16, 2024
राहुल गांधी की गोद में खेल रहे हैं लालू यादव जी pic.twitter.com/40QZrOyJGt
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) September 16, 2024
वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को बेशर्म मुख्यमंत्री करार दिया है। सम्राट चौधरी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, नाखून कटाकर
शहीद होना इसी को कहते हैं। दो महीने में चुनाव की घोषणा होनी है और ये नियम कहता है, चुनाव आयोग की आप छह महीने के पहले इलेक्शन कमीशन के अधीन होते हैं।
ये नाखून कटाकर शहीद होना है। डिप्टी सीएम ने कहा कि, केजरीवाल का मतलब- भ्रष्टाचारी, शराब बेचने वाला मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि, जेल में रहकर भी ये लालू जी से भी ऊपर है, लालू जी को हमलोग देश का भ्रष्टम नेता मानते थे।
लेकिन केजरीवाल इतना बेशर्म मुख्यमंत्री हैं। जेल में रह कर मुख्यमंत्री रहे और जेल से बाहर आकर ड्रामा कर रहे हैं कि हम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं।