आंचल कुमारी। Darbhanga News। पंचायत…सब शांत, फिर नशे में कौन घर घुसा,(crime|DeshajTimes.Com) महिला से करने लगा गाली-गलौच|
जहां, वारदात कमतौल के ब्रह्मपुर पश्चिमी में हुआ है। यहां के स्थानीय निवासी (Abusing a woman after entering her house in Darbhanga) मुकेश ठाकुर ने मृत्युंजय ठाकुर उर्फ भुल्ला ठाकुर पर एफआईआर दर्ज कराई है।
छानबीन सअनि रविंद्र प्रसाद कर रहे हैं
जानकारी के अनुसार, जबरन जमीन लिखवाने में असफल होने पर घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की छानबीन सअनि रविंद्र प्रसाद कर रहे हैं।
जबरन जमीन रजिस्ट्री करने के लिए दवाब बना रहा था
जानकारी के अनुसार, नामजद जबरन जमीन रजिस्ट्री करने के लिए दवाब बना रहा था। इनकार करने पर घर में घुस कर गाली गलौज करने लगा। इसके लिए गांव में पंचायत हुई और मामला शांत हो गया। शनिवार की रात करीब आठ बजे नशे की हालत में घर में घुस गया। पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा। चाचा की ओर से सूचना मिलने पर पहुंचे तो नामजद ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है।