दीपक कुमार। Muzaffarpur News। उमाकांत सिंह बने गायघाट के प्रभारी। जानकारी के अनुसार, उमाकांत सिंह इससे पहले पानापुर करियात थाना (Umakant Singh became in-charge of Muzaffarpur’s Gaighat) के थानाध्यक्ष थे।
पानापुर करियात में राजबल्लभ पटेल
वहां से उमाकांत सिंह का तबादला कर दिया गया है। उमाकांत सिंह को गायघाट थाना के नए थानेदार की जवाबदेही सौंपी गई है।
वहीं, पानापुर करियात में राजबल्लभ पटेल को थानेदार की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वर्तमान में राजबल्लभ पटेल काजी मोहम्मदपुर थाने में पदस्थापित थे।