बेनीपुर बहेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भारती कुमारी की अध्यक्षता में ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय कालाजार को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजिक किया गया। इसमें कालाजार मरीजों की खोज, उपचार और संभावित मरीजों की पहचान कर जांच करवाने को लेकर विशेष चर्चा की गई।
सामाजिक जिम्मेदारी पर भी मंथन किया गया। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रीना कुमारी, भीबीडीएस विनय कुमार,सोहन कुमार यादव, पीरामल फाउण्डेशन से प्रोग्राम लीडर चन्द्रेश कुमार कर्ण, ग्रामीण चिकित्सक मुद्रिका मोहन झा, बिनोद कुमार कर्ण, चंद्रशेखर सिंह, कमलेश पासवान श्रवण कुमार झा आदि दर्जनों ग्रामीण चिकित्सक उपस्तिथि हुए।