Darbhanga News: Big Breaking: सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत| दरभंगा बिग ब्रेकिंग| Darbhanga News। Big Breaking। सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा। देखें VIDEO |
तीन लोगों की मौत। हादसा (Horrific road accident in Darbhanga, three youth died) बेनीपुर से बिरौल जाने वाले मुख्य मार्ग के मालिया टोल के पास हुआ है।
जानकारी के अनुसार, हादसा, बहेड़ा थाना क्षेत्र की है। यहां, बेनीपुर से बिरौल जाने वाले मुख्य मार्ग के मालिया टोल के पास आमने-सामने बाइक की भीषण टक्कर हुई है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। इसमें, दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। वहीं, एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है।
जानकारी के अनुसार, बहेड़ा थाना क्षेत्र के मालिया चौक पर बुलेट एवं पैशन प्रो के आमने-सामने टक्कर में तीन युवक की मौत हुई। एक इलाजरत मृतक की पहचान रोहार निवासी संतोष यादव के पुत्र चंदन कुमार यादव एवं कुशेश्वरस्थान निवासी शंभू विश्वकर्मा के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में किया गया। तीसरे युवक की मौत दरभंगा में होने की जानकारी दी जा रही है।