सतीश झा। Darbhanga News: बेनीपुर के पंद्रह जन वितरण प्रणाली के विक्रेता चिह्नित| Ultimatum@For Action| बेनीपुर में जन वितरण प्रणाली के लाभुकों का औसत से कम केवाईसी करने वाले 15 जन वितरण विक्रेताओं को चिन्हित कर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने इन सभी जन वितरण विक्रेताओं को कड़ी हिदायत देते हुए एक सप्ताह के अंदर केवाईसी का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन वितरण विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी पर्व त्यौहार के समय में अधिकांश प्रवासी गांव पहुंचे हुए हैं, जिनका शत प्रतिशत केवाईसी करवाना आवश्यक है।
इस दौरान कई जन वितरण विक्रेताओं ने लाभुकों का फिंगर अपडेट नहीं होने की समस्या बताया। जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से सक्रिय आधार केंद्र पर फिंगर अपडेट करने के लिए आदेश दिया गया।
साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए केवाईसी के कार्य में लापरवाही बरतने वाले डीलर पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी भी दिया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के बाद पुनः सभी जन वितरण विक्रेताओं के केवाईसी का प्रोग्रेस का पुनः मूल्यांकन किया जाएगा।