Bihar News: तेजस्वी ने निकाला ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का काट, कहा-“नालंदा वाला और नागपुर वाला“। जहां, उत्तर प्रदेश के साथ बिहार में उपचुनाव का (Tejashwi का ‘Bantenge to Katenge’ पर बड़ा हमला, कहा-“Nalanda wala and Nagpur wala”) मौसम है। ऊपर से पर्वों का सिलसिला लगातार है। दीपावली, गोवर्द्धन पूजा, चित्रगुप्त पूजा, भाईदूज के बाद अब छठि मैया का अराधना चहुंओर हो रहा है। यूपी से लेकर बिहार इन पर्वों में उल्लासित है तो नेताओं की मंडली उपचुनाव की तैयारी के साथ जीत की गारंटी खोज रहे।
मुख्य बिंदु: तेजस्वी यादव का जदयू-बीजेपी पर बड़ा हमला
बिहार में उपचुनाव की सरगर्मी: बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, जिसमें नेताओं की सक्रियता बढ़ी है।
तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: तेजस्वी यादव ने गोवर्धन पूजा समारोह में भाजपा और जदयू सरकार पर तीखा हमला बोला।
‘डबल अपराध और डबल भ्रष्टाचार’ का आरोप: तेजस्वी ने बिहार की सरकार को डबल इंजन की नहीं, बल्कि “डबल अपराध और डबल भ्रष्टाचार” की सरकार बताया।
नीतीश और आरएसएस पर हमला: तेजस्वी ने कहा कि “नालंदा वाला और नागपुर वाला” (नीतीश कुमार और आरएसएस) बिहार की जनता को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर पलटवार: योगी आदित्यनाथ के नारे का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि आपस में लड़ने से विपक्ष को ही नुकसान होगा।
बिहार में चार सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव की सरगर्मी तेज
ऐसे में, बिहार में चार सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव की सरगर्मी तेज है। नया फेस प्रशांत किशोर हैं तो पुराने चेहरे खुद ब खुद सामने आ रहे। मगर, इन सबके बीच तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया। दरअसल, तेजस्वी यादव गया जिले के टिकारी विधानसभा अंतर्गत कमालपुर में आयोजित विशाल गोवर्धन पूजा समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। मगर, जो कहा, सियासत यूपी से बिहार तक गरमा गई है।
बिहार की सरकार भ्रष्टाचार और अपराध की सरकार है।
दरअसल, यहां तेजस्वी यादव ने यूपी सीएम योगी के उस चर्चित बयान का काट निकाला जहां इन दिनों यह नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ यूपी में समाजवादी अखिलेश यादव से लेकर आज तेजस्वी यादव के जुबान पर आया और तेजस्वी ने इसका काट, जवाब ढूंढ़ लिया। गया में गोवर्धन पूजा के दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा और जदयू पर हमला बोला। कहा, बिहार की सरकार भ्रष्टाचार और अपराध की सरकार है।
बिहार में उपचुनाव की सरगर्मी
उत्तर प्रदेश और बिहार में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर नेताओं की मंडली जीत की गारंटी तलाश रही है। प्रशांत किशोर जैसे नए चेहरे से लेकर पुराने नेता भी चुनावी मैदान में सक्रिय हैं।
जैसे श्रीकृष्ण जी ने अपनी उँगली पर गोवर्धन पर्वत उठा गोकुलवासियों की रक्षा कर भगवान इंद्र का घमंड तोड़ा था वैसे ही अबकी बार बिहार की न्यायप्रिय जनता रिकॉर्डतोड़ महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध, गरीबी, बेरोजगारी और पलायन बढ़ाने वाली 20 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार के अहंकार को चूर-चूर… pic.twitter.com/1vXDkmWPic
बिहार में उपचुनाव के बीच, तेजस्वी यादव का बड़ा बयान सामने आया है। वह गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित गोवर्धन पूजा समारोह में शामिल हुए। वहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दीं और भाजपा-जदयू सरकार पर तीखा हमला बोला।
‘डबल अपराध और डबल भ्रष्टाचार’
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सरकार डबल इंजन की नहीं, बल्कि डबल अपराध और डबल भ्रष्टाचार की सरकार है। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर सरकार को घेरा और कहा कि बिहार इनसे तबाह हो गया है।
‘नालंदा वाला और नागपुर वाला’
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और आरएसएस पर हमला करते हुए कहा, “नालंदा वाला (नीतीश) और नागपुर वाला (आरएसएस) हमें आपस में लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने चेताया कि आपस में लड़ने से विपक्ष को ही नुकसान होगा।
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर पलटवार
तेजस्वी यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि हमें चेतना होगा कि अगर आपस में लड़ेंगे तो विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा।
लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।